img-fluid

बागपत के पूर्व बीजेपी जिलाध्‍यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या, हमलावर फरार

August 11, 2020


बागपत। यूपी के बागपत जिले में बीजेपी के पूर्व जिलाध्‍यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। जिस समय उनकी हत्‍या की गई वह सुबह टहलने के लिए गए हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्‍हें गोली मारी।
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा रोड पर जिस समय बीजेपी नेता अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए खेतों की ओर घूमने निकले उसी समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्‍हें गोली मार दी। अभी हाल ही में बागपत में आरएलडी नेता देशपाल खोखर और हिस्‍ट्रीशीटर परमवीर तुगना की भी इसी तरह हत्‍या कर दी गई थी।
संजय खोखर आरएसएस के भी कार्यकर्ता थे ओर ककोर कला गांव के जूनियर हाईस्‍कूल में पढ़ाते थे। घटना स्‍थल उनके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। इस घटना के बाद स्‍थानीय लोगों और बीजेपी के स्‍थानीय नेताओं में नाराजगी है, वे कानून-व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठा रहे हैं।

Share:

  • 15 अगस्त को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार फहराएगा तिरंगा

    Tue Aug 11 , 2020
    न्यूयॉर्क। भारतीयों के लिए आने वाला स्वतंत्रता दिवस एक और गौरवशाली पल लेकर आ रहा है। अमेरिका के एक प्रमुख समूह ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने की घोषणा की है। ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क शहर के इस खास स्थान पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved