• img-fluid

    भ्रष्टाचार में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो को आठ साल 10 महीने की सजा

  • June 02, 2023

    ब्राजिलिया (Brasilia)। ब्राजील (Brazil) के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो कोलोर डी मेलो (Former President Fernando Collor de Mello) को भ्रष्टाचार के एक मामले (corruption case) में आठ वर्ष 10 महीने के कारावास की सजा (Imprisonment eight years and 10 months ) सुनाई गई है।


    ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने 73 वर्षीय फर्नांडो को रिश्वतखोरी के मामले में दोषी करार देते हुए बुधवार को यह फैसला सुनाया। 15 मार्च, 1990 से 29 दिसंबर, 1992 तक ब्राजील के 32वें राष्ट्रपति रहे फर्नांडो पर आरोप था कि उन्होंने 2010 से 2014 के दौरान बतौर सीनेटर एक निर्माण कंपनी से रिश्वत के तौर पर 40 लाख डॉलर लिए। दोषी ठहराए गए फर्नांडो पर इसी मामले में उन पर महाभियोग चलाने की भी तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने सीनेटर पद से इस्तीफा दे दिया था। वह नेशनल रिकंस्ट्रक्शन पार्टी के सीनेटर थे।

    उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में ब्राजील के एक अन्य पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनेशियो लूला डी सिल्वा को भी भ्रष्टाचार के मामले में 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

    Share:

    कोचिंग में कोटा का ऊंचा नाम, आत्महत्याओं से बदनाम

    Fri Jun 2 , 2023
    – रमेश सर्राफ धमोरा देश-दुनिया में शिक्षा नगरी के नाम में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों की संख्या में वृद्धि के साथ ही आत्महत्या की घटनाओं में भी बढ़ोतरी चिंता का विषय है। यहां शिक्षा के बजाय मौत का कारोबार हो रहा है। कोटा मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved