खेल

RCB के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने विराट पर लगाए आरोप, जानिए क्या बोले


नई दिल्ली। इसी हफ्ते आईपीएल 2020 का आगाज़ होने वाला है। सारी टीमों की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कोच रे जेनिंग्स ने विराट कोहली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनकी नहीं सुनते थे और गलत खिलाड़ियों को टीम में जगह देते थे। जेनिंग्स के मुताबिक यही वजह है कि विराट की टीम अब तक एक बार भी आईपीएअल चैंपियन नहीं बन सकी है, जबकि टीम इंडिया के साथ कप्तान के तौर पर अब तक उनका सफर शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में अब तक 60 फीसदी मैचों में जीत मिली है। बता दें कि जेनिंग्स साल 2009 से 2014 तक आरसीबी के कोच थे।
जेनिंग्स के मुताबिक विराट कोहली अपने हिसाब से प्लान तैयार करते थे। उन्होंने कहा, ‘उन दिनों टीम में 25-30 खिलाड़ी होते थे। मेरा काम था सभी खिलाड़ियों पर नज़र रखना। वो कई बार टीम में अकेले दिखते थे क्योंकि वो गलत खिलाड़ियों को सपोर्ट करते थे। मैं चाहता था कुछ खिलाड़ी किसी खास हालात में गेंदबाज़ी या बॉलिंग करें लेकिन उनके पास अलग प्लान होता था.’
जेनिंग्स ने बताया कि आखिर कैसे आईपीएल की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘देखिए आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बिल्कुल अलग है। 6 हफ्ते में कुछ खिलाड़ी फॉर्म में आ सकते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म खराब हो सकता है। ऐसे में किसी ऐसे प्लेयर को टीम में रहना पड़ेगा जो लगातार अच्छा खेल दिखाए। जब मैं टीम का कोच था तो उन दिनों कुछ और खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन विराट की राय कुछ और थी। हालांकि ये सारी बातें अब पुरानी हो गई हैं। ये देखकर अच्छा लग रहा है कि एक कप्तान के तौर पर अब विराट काफी परिपक्व हो गए हैं। वो आईपीएल ट्रॉफी भी जीतना शुरू कर देंगें।
जेनिंग्स ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास शानदार क्रिकेटिंग ब्रेन है। उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम सेमीफाइनल (प्ले ऑफ) और फाइनल तक पहुंची है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनकी टीम को और ज्यादा कामयाबी मिलेगी। बता दें कि कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 109 पारियों में 4010 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44 का रहा है, जबकि उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं।

 

Share:

Next Post

भोपाल में अनलॉक के बाद तीन गुना बढ़े आत्महत्या के मामले

Thu Sep 17 , 2020
अधिकतर ने आर्थिक तंगी के चलते दी जान भोपाल। राजधानी में अनलॉक के बाद खुदकुशी के मामलों में तीन गुना तक इजाफा हो गया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आया है कि अधिकतर लोग आर्थिक तंगी के चलते जान दे रहे हैं। जानकारों का मानना है कि कोरोना संक्रमण कॉल में […]