
डेस्क: सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) से सोना चोरी (Gold Theft) के मामले में एक नया मोड़ आया है. त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व कार्यकारी अधिकारी सुधीश कुमार (Sudhish Kumar) को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. SIR ने उनकी गिरफ्तारी लंबी पूछताछ के बाद की है. चोरी की जांच में पता चला है कि कि सुधीश कुमार ने मूर्तियों पर लगी सोने की परत को सरकारी दस्तावेजों में जानबूझकर ‘तांबे की परत’ के तौर पर दर्ज किया था. SIT का दावा है कि उन्होंने अधिकारियों के सामने मूर्तियों को तांबे का बताया, जबकि उनको सच्चाई पता थी कि चोरी होने वाली मूर्तियां सोने की थी. अधिकारियों ने रिकॉर्ड में ऐसी हेराफेरी कर मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी को सोना चुराने में मदद की.
जांच में खुलासा हुआ है कि साल 2019 में सबरीमाला के कार्यकारी अधिकारी रहते हुए सुधीश कुमार ने उन्नीकृष्णन पोट्टी को प्रायोजक मंजूर किया और बोर्ड को सामान को तांबा बताने की सिफारिश की थी. जांच में यह भी सामने आया कि पोट्टी को कभी भी आधिकारिक पत्रक नहीं मिले, लेकिन सुधीश कुमार ने उसका नाम रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया था. इसके अलावा सुधीश पर सोना चोरी में एक दूसरे आरोपी मुरारी बाबू की भी मदद करने का आरोप है. अब SIT शनिवार को सुधीश कुमार को रन्नी अदालत में पेश करेगी और उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved