खेल

पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने इंग्लिश खिलाडिय़ों पर की सख्त टिप्पणी, कही बड़ी बात

 

नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farooq Engineer) ने इंग्लैंड (England) और वहां के खिलाड़ियों को लेकर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वजह इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों में बदलाव आया है. अब वे भारतीयों के बारे में कुछ भी कहने से पहले दो बार सोचते हैं. फारुख ने ये भी खुलासा किया कि इंग्लैंड (England) में काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें नस्लवाद का सामना करना पड़ा था. 

फारुख इंजीनियर (Farooq Engineer) इंग्लैंड (England) में बस चुके हैं. उन्होंने नस्लवाद को लेकर अपने अनुभव साझा किए. फारुख ने बताया कि जब मैं पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने यहां आया तो लोग अलग नजर से मुझे देखते थे कि ये भारत (India) से आया है. मैंने एक-दो बार नस्लीय टिप्पणियों का सामना किया था. हालांकि, टिप्पणियां व्यक्तिगत नहीं होती थी. मुझे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया जाता था कि मैं भारत से आया था और मेरे बोलने के लहजा अलग था.

फारुख इंजीनियर (Farooq Engineer)ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरी अंग्रेजी वास्तव में अधिकांश अंग्रेजों से बेहतर है. इसलिए जल्द ही उन्हें अहसास हुआ कि आप फारुख इंजीनियर के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. उन्हें मैसेज मिल गया था. मैंने अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से खुद को साबित किया. मुझे गर्व था कि मैंने भारत के एक नुमाइंदे के तौर पर खुद को रखा और देश की साख बढ़ाने का काम किया.


‘आईपीएल के बाद हालात बदल चुके हैं’

फारुख इंजीनियर ने इससे पहले एक पॉडकास्ट में कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जेफ्री बायकॉट ने कॉमेंट्री के दौरान ‘ब्लडी इंडियंस’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. हालांकि, आईपीएल आने के बाद से हालात बदल चुके हैं और अब इंग्लिश खिलाड़ी ऐसा करने की हिमाकत नहीं करते. उन्होंने आगे कहा कि जब से आईपीएल शुरू हुआ है, इंग्लैंड के खिलाड़ी हमारे तलवे चाट रहे हैं. 

फारुख इंजीनियर ने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि सिर्फ पैसे की वजह से वे अब बदल गए हैं. लेकिन मेरे जैसे लोग जानते हैं कि शुरू में उनका रंग कैसा था. अब उन्होंने पैसों के चक्कर में अपना रवैया पूरी तरह बदल लिया है.

Share:

Next Post

संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ने चीनी अरबपतियों को पीछे छोड़ा

Thu Jun 10 , 2021
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) और अडानी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani, Founder and Chairman of Adani Group) ने ग्लोबल वेल्थ रैंकिंग में जैक मा जैसे चीनी अरबपतियों को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की नई सूची में भारतीय उद्योगपति मुकेश […]