
नई दिल्ली । चार लड़कों(Four boys) ने बाजार में घूम रहीं लड़कियों पर डर्टी कमेंट्स(dirty comments on girls) पास करना शुरू कर दिया। उत्तराखंड (Uttarakhand)में चार लड़कों की इस शर्मनाक हरकत(Shameful act) के बाद आक्रोशित भीड़ ने लड़कों को गुड सबक सिखा डाला। शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। श्रीनगर गढ़वाल में लड़कियों पर आपत्तिजनक कॉमेंट कर रहे युवकों की स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।
लड़कों की जमकर धुनाई करने के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली श्रीनगर पर सूचना प्राप्त हुयी की कुछ लड़कों द्वारा श्रीनगर के पास चौरास में लड़कियों पर कुछ कमेंट्स किए गए जिससे माहौल खराब होने के साथ ही आपसी सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।
बताया कि डर्टी कमेंट्स पास करने के बाद आरोपी लड़के श्रीनगर की तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना पर श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण को अंजाम देने वाले 04 युवकों को पकड़ लिया।
लड़कों की पहचान ईशान, मोहम्मद मोसिन, आदिल व अरमान के रूप में हुई है। पुलिस ने लड़कियों के साथ अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगड़ने व शान्ति भंग करने के जुर्म में धारा 170/126/135 बीएनएसएस. के तहत गिरफ्तार किया गया। चारों युवकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कारवाही की जा रही है। उक्त युवकों द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर भविष्य में ऐसी गलती न करने की शपथ भी ली गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved