img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के चार नए मामले, 10 मरीज स्वस्थ हुए

November 19, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के चार नये मामले (Four new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 888 हो गई है। हालांकि राहत की बात है कि राज्य में लगातार 16वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में सात नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,339 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें चार पॉजिटिव और 3,335 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 24 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में भोपाल, हरदा, जबलपुर और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 47 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 16 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 95 हजार 085 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,888 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,082 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 10 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 36 से घटकर 30 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 40 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 18 नवंबर को शाम छह बजे तक 905 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 39 हजार, 583 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवान शहीद

    Sat Nov 19 , 2022
    कुपवाड़ा। कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) के माछिल इलाके में शुक्रवार शाम को हुए हिमस्खलन (avalanche hit) की चपेट में आने से सेना की 56 राष्ट्रीय राइफल्स (Army’s 56 Rashtriya Rifles) के तीन जवान शहीद (three soldiers martyred) हो गए। हादसे के बाद राहत तथा बचाव दल ने बर्फ को तोड़ कर दबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved