img-fluid

एक की जान बचाने चार लोग सेप्टिक टैंक में उतरे, poisonous gas से सभी पांचों की मौत

March 17, 2021


आगरा । उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से करीब 45 किलोमीटर दूर फतेहाबाद इलाके के गांव परतापुरा (village of Patepura in Fatehabad locality) में एक दर्दनाक हादसा (tragic accident) होना सामने आया है. जिसमें कि सेप्टिक टैंक (septic tank) के अंदर एक ही कुटुंब के पांच लोगों (traumatic death of five people) की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के हैं और एक मरने वाला उनका पड़ोसी है. सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस (poisonous gas in septic tank) इनकी मौत का कारण बताई जा रही है, मृतकों में तीन नाबालिग और दो बालिग (three minors two adults) थे.


दरअसल, परतापुरा के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र किरोड़ी लाल के घर के बाहर शौचालय का गड्ढा खोदा गया था. तीन दिन पहले खोदे गए गड्ढे में पास बने एक और गड्ढे का पानी रिस कर आने लगा. जिसके चलते उस में करीब तीन फीट तक पानी भर गया. उस रिसाव को रोकने के लिए एक शख्स टैंक के अंदर गया. लेकिन वो बाहर नहीं निकल सका. ऐसे करते-करते एक दूसरे को बचाने के लिए पांच लोग सेप्टिक टैंक अंदर चले गए और बाहर नहीं निकले.

बताया जा रहा है कि करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गैस बन जाने से सभी बेहोशी की अवस्था में आ गए. गांव वालों ने टैंक के अंदर गए युवकों को तुरंत निकाला गया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्यों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाला है. परिजनों ने बताया कि टैंक में गिरे शख्स को बचाने के लिए पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र के चचेरे भाई सोनू ने भी गड्ढे में छलांग लगाई थी. बाद में पड़ोसी योगेश गड्ढे में उतर गया, पांचों ही गड्ढे में जा कर बेहोश हो गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को गड्ढे से बाहर निकाला और उपचार के लिए ले गए.

इस घटना के बारे में पीड़ित परिवार के सदस्य राम कुमार ने बताया कि एक शौचालय के पुराने टैंक के बगल में दूसरा टैंक खोद रहे थे. वो तीन चार दिन से खुला पड़ा हुआ था. पानी का रिसाव होने से उसमें गैस बन गई. लोग उसे ठीक करने के लिए अंदर घुसे पर बाहर नहीं आ सके. पहला शख्स टैंक को बंद करने के लिए अंदर गया था क्योंकि अंदर पानी लीक हो रहा था. लेकिन अभी तक यह मालूम नहीं पड़ पाया कि पहले अंदर कौन गया था. मेरा भाई सोनू शर्मा (32) और मेरे तीन चाचा के लड़के हैं हरिमोहन (17) , अनुराग (14) और आदित्य (16) (छोटी). एक लड़का पड़ोस का था जिसका नाम योगेश (20) है वो भी अंदर सबको बचाने गया था. लेकिन बाहर नहीं निकल सका.

वहीं इस मामले में बबलू कुमार एसएसपी आगरा का कहना है कि थाना फतेहाबाद में एक बहुत दुखत दुर्घटना हुई है. गांव परसापुरा वहां पर एक व्यक्ति तो अपना सेफ्टी टैंक खुदवा रहे थे. उसमें पांच लोग गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई है. एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हुई थी. बाकी को अस्पलात लाया गया था जिन्हें यहां पर मृत घोषित किया गया.

Share:

  • Abhishek को Rakhi का क्‍यों खाना पड़ा था थप्पड़, जानिए

    Wed Mar 17 , 2021
    यूपी (UP)के रहने वाले अभिषेक अवस्थी (Abhishek Avasthi) कभी रियल‍िटी टीवी शो का एक बड़ा नाम हो गए थे। कोरियोग्राफर, डांसर और मॉडल होने के साथ ही अभिषेक अवस्‍थ‍ी का द‍िल जब से कॉन्‍ट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत पर आया, अभिषेक भी सुर्खियों का हिस्‍सा बनने लगे थे। 17 मार्च 1982 में पैदा हुए अभिषेक मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved