img-fluid

दोस्त ने बताया- ‘तुम्हारी बेटी एडल्ट साइट पर है’, पिता का रिएक्शन VIRAL

February 09, 2022

नई दिल्‍ली। ओनली फेन्स (OnlyFans) पर एक लड़की का फोटो उसके पिता के दोस्‍त ने देख लिया। इसके बाद उन्‍होंने पिता को मैसेज किया कि तुम्‍हारी लड़की “एडल्‍ट साइट” (Your Girl “Adult Site”) पर है. इस पर पिता ने जो जवाब दिया, वह सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है. लड़की ने इस घटना का वीडियो अपलोड किया था।

OnlyFans की छवि एडल्ट साइट की है, लेकिन साइट पर कई हॉलीवुड सेलिब्रेटी भी हैं जो सामान्य कंटेंट पोस्ट करते हैं. OnlyFans कंपनी खुद को internet content subscription service मुहैया कराने वाली साइट बताती है।


‘डेली स्‍टार’ के मुताबिक, OnlyFans साइट पर अकाउंट चलाने वाली मॉडल Emily ने अपनी ये कहानी टिकटॉक (TikTok) पर शेयर की है. इसमें उन्‍होंने कहा कि वह अपनी लाइफ को लेकर ओपन है. इसमे रिस्‍क भी है, क्‍योंकि उनके पिक्‍चर्स, वीडियो कोई भी देख सकता है।

वीडियो का हिस्‍सा जो वायरल हो रहा है
Emily ने बताया कि हाल ही में उनके पिता के दोस्‍त ने उनके कुछ फोटोज के बारे में मैसेज कर जानकारी दी. कुल मिलाकर शख्स ने एमिली के पिता से चुगली की. लेकिन हैरान होने वाली बात ये है कि OnlyFans पर बेटी के अकाउंट की जानकारी उन्‍हें पहले से ही थी।

OnlyFans साइट की छवि एडल्ट साइट के तौर पर है, लेकिन इस साइट पर हॉलीवुड के कई सेलेब्रेटी ने भी अकाउंट बनाए हैं और नन एडल्ट कंटेंट पोस्ट करते हैं।

पिता और उनके दोस्‍त में ये बात हुई
बिल ने जो पहला मैसेज एमिली के पिता को किया, उसमें लिखा था, तुम्‍हारी बेटी OnlyFans पर है. इस पर एमिली के पिता ने जबाव दिया, मुझे पता है. फिर उनके दोस्‍त ने मैसेज किया ये काफी गंदा है, मैं तुमको इस बात का सबूत भेज सकता हूं. इस पर एमिली के पिता ने कहा, तुमको उसके फोटो कैसे मिले? इस पर दोस्‍त ने पलटकर कहा मैंने उसे OnlyFans पर सब्‍सक्राइब कर लिया है। इसके बाद एमिली के पिता ने जबाव दिया कि उसके बिजनेस के सपोर्ट करने के लिए धन्‍यवाद. इस वीडियो के पोस्‍ट होने के बाद इसे 24 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

वीडियो है फनी, यूजर्स कर रहे कमेंट
लड़की ने यही टिकटॉक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो के पहले फ्रेम में Emily दिखाई दे रही हैं, वहीं दूसरे फ्रेम में उन्‍होंने पिता के मोबाइल पर आए दोस्‍त के मैसेज दिखाया है. इसमें पिता ने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरी बेटी OnlyFans पर है. वहीं टिकटॉक पर कई यूजर्स ने पिता के इस कदम की तारीफ की है. कई लोग उन्‍हें हीरो कह रहे हैं।

Share:

  • UP Election: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, 8 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

    Wed Feb 9 , 2022
    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पहले चरण के मतदान में अब दो दिन का समय बचा है. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party (SP)) ने उम्मीदवारों की एक और सूची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved