मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई संदेशों की कतार लग गई है। देखिए किन- किन सेलेब्स ने दी है प्रधानमंत्री जी को बधाई।
अक्षय कुमार : अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। तस्वीर में दोनों किसी मुद्दे पर चर्चा करते दिख रहे हैं। फोटो के साथ खिलाड़ी कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नरेंद्र मोदी जी। साल दर साल हमें इंस्पायर करते रहें। आपको अच्छी हेल्थ और खुशियों की शुभकामनाएं।’
Happy Birthday @narendramodi ji. Keep inspiring us, year after year 🙏Wishing you great health, prayers and happiness always. pic.twitter.com/9JTFeEJ71w
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2023
कंगना रनौत : जल्द ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली कंगना रनौत ने भी बड़े खास अंदजा में पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘दुनिया के सबसे चहेते नेता, एक साधारण व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाइयों तक पहुंचे और नए भारत के निर्माता बने’।आप भारतवासियों के लिए सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं। भगवान राम की तरह आपका नाम इस देश की चेतना में हमेशा के लिए अंकित हो गया है। आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं सर।’
Happy birthday to the most loved leader in the world, an ordinary man who rose to the heights of empowerment through his hard work and perseverance and became the architect of New Bharat. You are not just a Prime Minister for the people of Bharat, like Lord Rama your name is… pic.twitter.com/Bkc8dufcAH
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2023
हेमा मालिनी : हेमा मालिनी ने एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी को टैग करते हुए उनकी फोटो के साथ लिखा, ‘मोदी जी आधुनिक दुनिया में एक प्रकाशस्तंभ हैं, दुनिया के सभी नेता उनकी ओर देख रहे हैं, उनके द्वारा लिए गए साहसिक, बुद्धिमान निर्णयों की सराहना करते हैं। हमारा गौरवशाली देश, इंडिया, जो भारत है! इस अनुकरणीय नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो उदाहरण के साथ हमारा नेतृत्व करते हैं।’
Modi ji @narendramodi stands tall, a beacon light in the modern world with all world leaders looking up to him, admiring the bold, wise decisions he has taken in the interests of our glorious country, India, which is Bharat!
🌺Happy birthday to this exemplary leader who leads… pic.twitter.com/HMlYgig8JM— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 17, 2023
सोनू सूद : सोनू सूद ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप अपने मजबूत नेतृत्व और दूरगामी दृष्टिकोण से भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें।’
Wishing our Honourable PM Shri @narendramodi ji a very happy birthday. May you pave the way for the holistic development of Bharat with your strong leadership and far-reaching vision. 🇮🇳 pic.twitter.com/ZDsPcMdEQo
— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2023
राजकुमार राव : राजकुमार राव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं डियर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और G20 की कामयाबी के लिए ढेरों बधाइयां। भगवान आपको लंबी उम्र और सारी खुशियां दे। इसी तरह आप हम सबको इंस्पायर करते रहें। जय हिन्द।’
View this post on Instagram
अनुपम खेर : अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ आदरणीय प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें।पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय विश्व के हर कोने में गार्वित महसूस करते है।आपके जीवन जीने की शैली अत्यंत प्रेरणात्मक है।मेरी मां जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही है।जय हो!
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप इतनी ही निष्ठा और कड़े परिश्रम के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत का नेतृत्व करते रहें।पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस स्थान पर ला खड़ा किया है उससे सभी… pic.twitter.com/33jQnq4MxS
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2023
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved