img-fluid

मॉडल से लेकर राइटर तक… शहबाज शरीफ की कितनी बीवियां, क्यों PM की शादियां बनीं चर्चा का मुद्दा

June 16, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) अपने बयानों और झूठे दावों के लिए ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने ऑफिशियली चार शादियां (Marriages) की हैं, लेकिन उनका नाम कई महिलाओं (women) से जुड़ता रहा है इसलिए पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में उनकी पांच बीवियां होने के भी दावे किए गए. अपनी मैरिड लाइफ को लेकर शहबाज शरीफ न सिर्फ चर्चाओं में रहते हैं, बल्कि इस मामले में उनकी तुलना उनके बड़े भाई और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी होती रही है. नवाज शरीफ की एक ही पत्नी हैं, कुलसुम नवाज. दोनों के बीच यह अंतर राजनीतिक हलकों और जनता में भी चर्चा का मुद्दा बना रहता है.


शहबाज शरीफ ने कब किससे की शादी?

1. शहबाज शरीफ की पहली शादी साल 1973 में उनकी चचेरी बहन नुसरत बट से हुई थी. उस वक्त शहबाज की उम्र 22 साल थी. नुसरत और शहबाज के दो बेटे और दो जुड़वां बेटियां हैं. नुसरत और शहबाज की शादी सिर्फ 20 साल ही चली और साल 1993 में दोनों ने तलाक ले लिया. दो साल पहले शहबाज शरीफ एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे थे, जिसमें नुसरत बट का नाम भी आया था और इस मामले में कोर्ट में भी पेश हुई थीं.

2. दूसरी बीवी आलिया हनी को लेकर शहबाज शरीफ सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं. जब वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने ‘हनी ब्रिज’ बनवाया था, जिसे लेकर आरोप लगे थे कि शहबाज ने अपनी पत्नी आलिया हनी के घर तक की अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए इसका निर्माण करवाया था. ऐसे भी दावे किए गए थे कि उनकी पत्नी को काम से लौटने में देरी न हो इसलिए यह पुल बनवाया गया.

3. जिस साल शहबाज शरीफ ने आलिया हनी से शादी की थी, उसी साल उन्होंने नरगिस खोसा से भी तीसरा निकाह कर लिया था. नरगिस खोसा पाकिस्तान की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल तारिक खोसा की बहन हैं. शहबाज शरीफ के परिवार ने नरगिस की शादी को स्वीकार नहीं किया और इसलिए दोनों को अलग होना पड़ा.

4. पाकिस्तान की विख्यात लेखक और ‘माई फ्यूडल लॉर्ड’ किताब की राइटर तहमीना दुर्रानी से साल 2003 में शहबाज ने शादी की थी. ये भी सीक्रेट शादी थी. शादी करने से पहले तहमीना और शहबाज आठ साल रिलेशनशिप में रहे और फिर बाद में उन्होंने इतने सीक्रेट तरीके से शादी की कि उनके परिवारवालों की भी इसकी खबर नहीं थी. फिर शहबाज ने दुबई में शादी की एक पार्टी रखी, जिसमें तमाम पार्टी लीडर भी पहुंचे और जब उन्हें शहबाज की शादी के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गए. तहमीना दुर्रानी अभी भी शहबाज शरीफ की पत्नी हैं. तहमीना दुर्रानी स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर उल्लाह दुर्रानी की बेटी हैं.

Share:

  • मंच पर थे योगी तभी अमित शाह ने UP के किस खास नेता को कहा- मेरे मित्र...

    Mon Jun 16 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को एक बड़े आयोजन के दौरान 60 हजार से अधिक चयनित युवाओं (Selected Youth) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपे गए. इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) ने स्वयं मंच से युवाओं को नियुक्ति पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved