बड़ी खबर व्‍यापार

सुंदर पिचाई से लेकर जुकरबर्ग तक, छंटनी पर कंपनियों के CEO ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल, मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट ने हाल फिलहाल में भारी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है. ताजा मामला गूगल में 12,000 लोगों की छंटनी का है. छंटनियों को लेकर इन कंपनियों सीईओ जैसे कि सुंदर पिचाई, मार्क जुकरबर्ग, एंडी जेसी और सत्य नडेला ने अहम बात कही है.

गूगल में जहां करीब 12,000 लोगों की नौकरी छिनने जा रही है. वहीं मेटा में 11,000, अमेजन में 28,000 और माइक्रोसॉफ्ट में 10,000 लोगों की नौकरी पर संकट आया है.

क्या बोले गूगल के सुंदर पिचाई ?
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने जब छंटनी को लेकर ब्लॉग पोस्ट लिखी, तब उन्होंने कहा कि वो इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. ये अब एकदम अनिवार्य हो गया है. करीब 25 साल पुरानी गूगल ने पिछले दो साल में अच्छी वृद्धि देखी और कई एम्प्लॉइज को नौकरी पर रखा, पर अब हालात बदल चुके हैं.

ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक गूगल पर निवेशकों का दबाव है कि वो अपने खर्च को कम करे. इसके लिए कंपनी ने छंटनी के साथ-साथ कई और कॉस्ट कटिंग उपाय करने शुरू कर दिए हैं. इसमें अगली पीढ़ी के Pixelbook Laptop की लॉन्चिंग को रद्द करना और और गेम स्ट्रीमिंग सर्विस Stadia को बंद करना शामिल है.

जुकरबर्ग बोले, ‘बदल रही काम की संस्कृति’
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की मालिक मेटा ने पिछले साल नवंबर में अपने यहां छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी सुंदर पिचाई की तरह इसकी जिम्मेदारी ली थी. साथ ही कहा था कि कोविड आने के बाद दुनिया तेजी से ऑनलाइन की ओर बढ़ी है. ई-कॉमर्स का चलन बढ़ने से रीवेन्यू ग्रोथ भी हुई. अधिकतर लोगों ने समझा कि ये तेजी हमेशा के लिए आई है, ये आगे भी जारी रहेगी.

जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भी ऐसा लगा और इसलिए कंपनी ने अपना निवेश बढ़ा दिया. कंपनी ने तेजी से नई भर्तियां कीं. दुर्भाग्य से ये उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने कहा कि छंटनी कंपनी के लिए आखिरी विकल्प है. वहीं ऑपरेशन की संस्कृति में बड़ा बदलाव हो रहा है और ये उसी का हिस्सा है. कंपनी की नई हायरिंग पर भी रोक जारी रहेगी.


‘एम्प्लॉइज ही नहीं, ऑफिस भी कम करेगी माइक्रोसॉफ्ट’
माइक्रोसॉफ्ट ने भी इस महीने की शुरुआत में छंटनी करने का ऐलान किया था. कंपनी अपने 5 प्रतिशत वर्कफोर्स को घटा रही है. कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि छंटनी के लिए लिखे ब्लॉग पोस्ट में कहा कि सिर्फ कर्मचारियों की छंटनी नहीं की जा रही. कंपनी अपने हार्डवेयर पोर्टफोलियो को भी बदल रही है. इतना ही नहीं कंपनी अपनी ऑफिस लीज को घटा रही है, इसके लिए कम वर्कस्पेस में ज्यादा कर्मचारियों से काम करवाने की योजना है.

सत्य नडेला ने लिखा कि दुनिया के कुछ हिस्सों में मंदी का असर है. वहीं कई जगहों पर इसके आने की उम्मीद है. इसी के साथ AI के सहारे नई कंप्यूटिंग वेव आ रही है, जिसके चलते कंपनी को ये कठिन काम करना पड़ा है.

‘कहां खर्च करें और कहां नहीं, ये सोचना होगा’
Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने काफी पहले ही मंदी आने का अंदेशा जताया था. बाद में उनकी कंपनी ने दो चरणों में करीब 28,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की है. हालांकि सुंदर पिचाई और मार्क जुकरबर्ग की तरह कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने छंटनी को लेकर कोई खेद अपने पोस्ट में नहीं जताया है.

जेसी ने छंटनी को कंपनी के ‘आविष्कार और सरलता’ के सिद्धांत से जोड़ते हुए कहा कि कई बार हमें कठिनाईयों के महत्व को समझना होता है. हमें ऐसे निर्णय लेने होते हैं तो परेशानियों का हल करने वाले हों और सिम्पल हों क्योंकि ये हमारे ग्राहकों और बिजनेस के लिए बहुत मायने रखता है. हमें देखना होगा कि हम अपने संसाधनों और समय को कहां खर्च करें.

Share:

Next Post

महाठग सुकेश की नई चिट्ठी में बड़ा खुलासा, जैकलीन से जलती थी नोरा फतेही, करती थीं ब्रेनवॉश

Sat Jan 21 , 2023
मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी आई है. इस चिट्ठी में सुकेश ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में यह दावा किया है कि नोरा चहती थीं कि सुकेश और जैकलीन का ब्रेकअप हो जाए क्योंकि नोरा […]