img-fluid

G7 : जापान में किशिदा से मिले PM मोदी, आज राष्ट्रपति जेलेस्की के साथ होगी मीटिंग

May 20, 2023

हिरोशिमा (Hiroshima)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिरोशिमा (Hiroshima) में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। शनिवार को क्वाड शिखर सम्मेलन (quad summit) से पहले पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने जी7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी। ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है।


महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया।

हिरोशिमा शब्द सुनते ही सहम जाती है दुनिया
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे जी7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से पीड़ित है। पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।

आगे जापान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। मेरे लिए यह जानना एक महान क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें। मैं महात्मा गांधी को सम्मान देता हूं।

साथ ही जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भारतीय समुदाय के लोगों से मिले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान एक महिला ने पीएम मोदी को पटका भी पहनाई।

हमारी इच्छा बिल्कुल महात्मा गांधी की नीति से मेल खाती
जापान के हिरोशिमा में पीएम मोदी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पर हिरोशिमा के मेयर मतसुई काजुमी ने कहा कि महात्मा गांधी एक बहुत सम्मानित इंसान थे जिन्होंने जीवन भर अहिंसा को अपनाया। इस शहर में उनकी आवक्ष प्रतिमा की यह प्रस्तुति बहुत सार्थक है क्योंकि हमारी इच्छा बिल्कुल महात्मा गांधी की नीति से मेल खाती है।

Share:

  • Rs 2000 की नोटबंदी से गरमाई सियासत, इन 4 चुनावी राज्यों में बिगड़ेगा गणित

    Sat May 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने दो हजार रुपये के नोट (two thousand rupee note) को बंद कर दिया है। इन रुपयों की ‘नोटबंदी’ (Demonetisation) तब की गई है जब बाजार (Market) में दो हजार रुपये के नोट एक तरह से दिखने बंद हो गए थे। इसे लेकर तमाम तरह के कयास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved