कटनी। बड़वारा थाना पुलिस (Barwara Thana Police) ने निगहरा गांव में दबिश देते हुए ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगा रहे 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग निगहरा गांव स्थित एक फार्म में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 1 लाख 57 हजार रुपये नगद, 23 मोबाइल और चार कार जब्त की है।
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने रविवार को बताया कि निगहरा गांव स्थित स्वपनिल जैन के फार्म हाउस में जुआ फड़ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शनिवार की रात पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान 17 लोगों को ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपितों के पास से 23 मोबाइल और 4 कार जब्त की गई हैं। जुआं फड़ में 1 लाख 57 हजार नगद रुपये भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और उपपुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में की गई। आरोपितों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एसआई महेंद्र बेन, लालजी यादव, विजय चढ़ार, अभय यादव, संतोष यादव, राजकुमार अहिरवार, पप्पू प्रजापति की भूमिका रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved