img-fluid

लुधियाना में शादी के दौरान गैंगवार, दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग,‍ 2 महिलाओं सहित 3 की मौत

November 30, 2025

नई दिल्‍ली । पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में देर रात एक मैरिज हॉल (marriage hall) में शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान गैंगस्टरों (gangsters) के दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) हो गई। दोनों की तरफ से अंधाधुंध क्रॉस फायरिंग में 60 से अधिक राउंड फायर हुए, जिसमें 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें लु​धियाना के डीएमसी हॉ​स्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, लु​​धियाना के पक्खोवाल रोड पर देर रात बाथ कैसल पैलेस में शादी समारोह चल रहा था। ठेकेदार वरिंदर कपूर के भतीजे की शादी थी। इसमें उन्होंने अंकुर गैंग और शुभम गैंग को आमंत्रित किया था। अंकुर गैंग पहले ही शादी समारोह में अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ था। जैसे ही शुभम मोटा गैंग अपने ग्रुप के साथ वहां पहुंचा तो दोनों आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।


दोनों तरफ से करीब 60 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के कारण शादी समरोह में भगदड़ मच गई। लोग चीखते-चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। क्रॉस फायरिंग में कई लोगों को गोलियां लगी। इस घटना में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हो गई।

कारोबारी जे.के. डाबर और कई लोग भी गोली लगने से जख्मी हो गए। एक मृतक युवक की पहचान वासु के रूप में हुई है, जिसने डी.एम.सी. अस्पताल में दम तोड़ा। अन्य घायलों और मरने वाली महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

Share:

  • लोन धोखाधड़ी केस... ED का कार डीलरों के ठिकानों पर छापा... BMW-मर्सिडीज जैसी कारें जब्त

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) में एक बड़े कार लोन धोखाधड़ी (Car loan Fraud) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुणे में ऋण लेने वालों और कार डीलरों के 12 आवासीय और कार्यालय परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान एजेंसी ने आपत्तिजनक दस्तावेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved