img-fluid

19 हजार के इस Smartphone पर मिल रहा 8 हजार रुपये का Discount, जानें पूरा ऑफर

April 02, 2021

नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। हाल ही में Poco X3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। Poco X3 Pro फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। कंपनी ने इस इवेंट में Poco F1 स्मार्टफोन के लिए स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है। इसके अलावा ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है।

इस ऑफर के तहत पोको F 1 यूजर्स नए फोन के लिए अपग्रेड कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें सिर्फ 10,999 रुपये खर्च करने होंगे। दरअसल, Poco X3 Pro स्मार्टफोन को आप 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर 7000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद Poco F1 स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। दोनों वेरिएंट पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन और भी किफायती हो जाता है।

Poco X3 Pro स्मार्टफोन में 6।7-inch का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स, 45 nits ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक की RAM और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है। फोन 5,160mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग दी गई है। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है। इसके अलावा 8MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP के दो लेंस दिए गए हैं। फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है।

Share:

  • Miami Open Tennis Tournament : फाइनल में पहुंची एश्ले बार्टी, स्टेफानोस सितसिपास हुए बाहर

    Fri Apr 2 , 2021
    मियामी। विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashley Barty of Australia, the world’s number-1 female tennis player) ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Miami Open Tennis Tournament) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Greece’s Star Tennis Player Stephanos Sitipas) मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved