खेल

Miami Open Tennis Tournament : फाइनल में पहुंची एश्ले बार्टी, स्टेफानोस सितसिपास हुए बाहर

मियामी। विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी (Ashley Barty of Australia, the world’s number-1 female tennis player) ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Miami Open Tennis Tournament) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Greece’s Star Tennis Player Stephanos Sitipas) मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Miami Open Tennis Tournament) से बाहर हो गए हैं। सितसिपास को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पोलेंड के हुबर्ट हुरकाज ने हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बार्टी ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय यूक्रेन की एलिना स्वितोलीना को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बार्टी ने स्वितोलीना को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। मैच जीतने के बाद बार्टी ने कहा, “मेरे ख्याल से मियामी में यह मेरा सर्वश्रेष्ठ मैच था। स्वितोलीना के विरूद्ध आपको बेहतरीन खेल की जरूरत है और खुश हूं कि मैं ऐसा कर सकी।”

इधर, हुरकाज ने सितसिपास को दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में हुरकाज का सामना गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका के सेबास्टियन कोर्डा और रूस के आंद्रे रूबलेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। हुरकाज ने मैच के बाद कहा, “मैं चुनौती देने की कोशिश कर रहा था जैसा मैंने किया। मुझे खुशी है कि मैं मैच जीतने में कामयाब रहा। यह मेरे लिए काफी बड़ा है क्योंकि यह मेरा पहला मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल होगा, विशेषकर मियामी ओपन में।”

Share:

Next Post

Rakhi Sawant दोबारा करेंगी शादी, बताया इस बार किसे बनाएंगी हमसफर

Fri Apr 2 , 2021
नई दिल्ली। राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जिंदगी अब लोगों के लिए एक पहेली बनती जा रही है। कभी वे कहती हैं कि वे शादीशुदा नहीं हैं कभी कहती हैं कि उन्होंने शादी कर ली है। अभी भी उनकी शादी को लेकर लोग कंफ्यूज हैं। अब ऐसे में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक नया […]