img-fluid

हैरी ब्रूक की इस हरकत पर भड़के गिल और पंत, अंपायर से कर दी शिकायत

July 04, 2025

डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान शुभमन गिल (Shubhaman Gill) के शानदार दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. शुभमन गिल ने रिकॉर्ड 269 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद तेज गेंदबाजों ने सटिक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड (England) के तीन विकेट केवल 25 रन ही गिरा दिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. जो रूट 18 और हैरी ब्रूक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे दिन के अंतिम सत्र में हैरी ब्रूक की एक हरकत से कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी नाराज हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से की.

एजबेस्टन टेस्ट मैच (Test Match) के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 19वां ओवर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लेकर आए. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) जडेजा के खिलाफ काफी असहज महसूस कर रहे थे. वहीं दिन का खेल खत्म होने का समय भी हो रहा था. ऐसे में हैरी ब्रूक हर गेंद के बाद वापस स्टांस लेने में समय ले रहे थे. वो जानबूझकर कभी अपना ग्ल्वस ठीक करे रहे थे तो कभी हेलमेट सही करने लग जा रहे थे, ताकि समय खराब हो.


ऋषभ पंत को ये बात समझ में आ गई कि ब्रूक समय बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि जडेजा तेजी के साथ अपना ओवर खत्म कर रहे थे. ऐसे में ब्रूक कोई प्लानिंग नहीं कर पा रहे थे. इसी वजह से ब्रूक क्रीज पर समय खराब कर रहे थे. हैरी ब्रूक की इसी हरकत पर ऋषभ पंत ने चिल्लाकर अंपायर से कहा, “ये सिर्फ टाइम खराब कर रहा है, गेंदबाज तैयार है. क्या हो रहा है? हर गेंद पर… वो हर गेंद पर तैयार होने में समय ले रहा है”.

जडेजा ने भी अंपायर की तरफ देखते हुए पूछा कि ब्रूक ऐसा क्यों कर रहे हैं. इस पर अंपायर ने ब्रूक को चेतावनी दी. दरअसल ब्रूक नहीं चाहते थे कि जडेजा के ओवर के बाद एक और ओवर हो, वो नाबाद पवेलियन लौटना चाहते थे. जडेजा के ओवर में हैरी ब्रूक बार-बार ये हरकत करने लगे तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल दोनों नाराज हो गए. जडेजा का ओवर खत्म होने बाद कप्तान शुभमन गिल अंपायर से इस मामले में शिकायत की. इस पर अंपायर ने कहा कि मैं बल्लेबाज को (शारीरिक रूप से) धक्का नहीं दे सकता. उन्होंने ब्रूक को पहले ही चेतावनी दे दी है.

एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल अपने तिहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वो 269 रन आउट हो गए. हुआ ये कि चाय के बाद इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर का ओवर चल रहा था. कप्तान गिल 265 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक ने गिल से कहा कि 290 के पार जाना बहुत ही मुश्किल है. इस पर गिल ने पूछा कि तुमने कितने तिहरे शतक जड़े हैं. ये बातें स्टंप माइक में कैद हो गई थीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share:

  • ईरान कब तक बना लेगा परमाणु बम, US हमले के बाद तेहरान से आया नया अपडेट

    Fri Jul 4 , 2025
    डेस्क: अमेरिका (America) और इज़राइल (Israel) के हालिया हमलों में ईरान (Iran) के तीन बड़े परमाणु ठिकानों (Nuclear Bases) को निशाना बनाया गया. जवाब में तेहरान (Tehran) ने अब अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (IAEA) से तकनीकी और निरीक्षण संबंधी सहयोग पूरी तरह निलंबित कर दिया है. यानी अब कोई यह नहीं देख पाएगा कि ईरान अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved