img-fluid

सेल्फी लेते समय कुएं में गिरी लड़की. बचाने आया युवक भी फंसा

February 21, 2021

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में सेल्फी का शौक एक बार फिर भारी पड़ गया. सेल्फी के चक्कर में युवती की जान पर बन आई. सेल्फी के चक्कर में युवती का पैर फिसला और वह कुएं मे गिर गई. इसी दौरान युवती की चीख पुकार पास से गुजर रहे एक युवक ने सुनी. युवक ने युवती की जान बचाने कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों और पुलिस ने दोनों को काफी मुश्किल से कुएं से बाहर निकाला.


दरअसल, पूरी घटना जावरा के सूजापुर गांव की है. यहां गांव के बाहर बने सरकारी कुएं के पास एक युवती मोबाइल से सेल्फी लेने पहुंची थी. इसी दौरान युवती का पैर फिसला और वह असंतुलित होकर कुएं मे गिर गई. यह देख एक युवक भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गया. दोनों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की सूचना सुखेडा पुलिस चौकी को दी. इसके बाद ग्रामीण और पुलिस ने मिलकर दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला.

Share:

  • Ahmedabad Municipal Corporation Election : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ डाला वोट

    Sun Feb 21 , 2021
    अहमदाबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव में नारणपुरा स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ वोट डाला। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। राज्यसभा सांसद नरहरि अमीन ने अपने परिवार के साथ नारणपुरा सरकारी स्कूल में मतदान किया। अहमदाबाद में अभी तक 16 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved