इंदौर। जिले के लसूड़िया थाना पुलिस (District Lasudia Police Station) ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म (girl raped several times) करने के मामले में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। लिस के अनुसार 24 वर्षीय पीड़ित युवती ने मंगलवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि संकेत पुत्र मोहन लाल यादव निवासी राजेंद्र नगर से उसकी इंटरनेट मीडिया पर मुलाकात हुई और फिर दोनों एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे और इनके बीच प्यार हो गया।
संकेत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दोस्त के फ्लैट में कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़ित युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो संकेत ने उसके साथ मारपीट की और शादी करने से इनकार करते हुए धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार दूंगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved