लाहोर। पाकिस्तान के कसूर जिले (Kasur district of Pakistan) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल पहले बारिश के दिनों में आइसक्रीम की तलाश में एक 10 साल की लड़की किरन गुम हो गई थी। 17 बसंत परिवार से दूर ही बीत जाने के बाद किरन एक बार फिर अपने माता-पिता और बहन भाइयों से मिल गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने किरन के परिवार का सुराग निकला।
किरन के ताया ने बताया कि 17 साल पहले किरन अपने बुआ के घर पर रहती थी। 2008 की बात है एक दिन बारिश के मौसम में वह आइसक्रीम लेने घर से बाहर निकली थी। वह देर तक नहीं लौटी तो तलाश शुरू की गई। अब किरन ने बताया कि बारिश के दौरान वह घर का रास्ता ही भूल गई थीं। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के ईधी सेंटर भेज दिया गया था।
सिद्रा ने बताया कि उनकी एक टीम ने ईधी सेंटर कराची का दौरा किया। इसके बा किरन का इंटरव्यू लिया गया। किरन ने बताया कि वह कसूर जिले की रहने वाली थीं लेकिन इस्लामाबाद में अपने हुआ के घर ही रह रही थीं। किरने को अपने पिता अब्दुल मजीद का नाम याद था। इसके बाद कसूर जिले में अधिकारियों को जानकारी दी गई और पता चला कि उस गांव में किरन के पिता मौजूद हैं।
बताया गया कि गांव में कई लोगों का नाम अब्दुल मजीद था। ऐसे में सबको किरन की तस्वीरें दिखाई गईं। पुलिस रिकॉर्ड से शिनाख्त लगाने के बाद अब्दुल मजीद का पता चला जिनकी बेटी 17 साल पहले को गई थी। इसके बाद किरन को उनके परिवार से मिला दिया गया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved