• img-fluid

    लड़कियां OYO रूम में हनुमान की आरती करने नहीं जातीं, हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष का विवादित बयान

  • April 20, 2023

    हरियाणा: हरियाणा में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के एक बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए यहां तक कह दिया कि OYO रूम में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से ऐसी जगहों पर जाते समय खुद का ख्याल रखने की नसीहत भी दी.

    दरअसल, बुधवार को रेनू भाटिया कैथल के एक कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न पर अपनी बात को रखते हुए रेनू ने लिव-इन-रिलेशनशिप कानून का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि कानून की वजह से कई शिकायतों में आयोग के हाथ बंध जाते हैं.

    आगे उन्होंने लिव-इन-रिलेशनशिप कानून में बदलाव की वकालत करते हुए कहा कि आयोग के पास जितने भी मामले सामने आते हैं उसमें सबसे ज्यादा लिव-इन-रिलेशनशिप के होते हैं. प्यार के चक्कर में शारीरिक शोषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियां ओयो रूम में हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं.


    ‘कानून की वजह से टूट रहे परिवार’
    महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि लिव-इन-रिलेशन कानून की वजह से कहीं न कहीं परिवार भी टूटते हैं. क्या लड़कियां ये नहीं जानती है कि जब हम ऐसे स्थान (OYO) पर जा रहे हैं तो हनुमान की आरती करने तो जा नहीं रहे. उन्होंने सोचना चाहिए की उनके साथ दोस्ती में कुछ भी हो सकता है.
    ‘कॉलेज पहुंचते ही लड़कों-लड़कियों को पंख लग जाते हैं’
    चेयरपर्सन ने आजकल के लड़कों और लड़कियों का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे ही ये कॉलेज पहुंचते हैं इनके पंख लग जाते हैं. इनको लगता है कि इन्हें पता नहीं क्या मिल गया है. उन्होंने लड़कियों से कदम-कदम पर चौकन्ना रहने और उन्हें पूरे कहीं आने-जाने से पहले गहराई से सोचने की हिदायत भी दी.

    Share:

    क्या पति-पत्नी का लड़का-लड़की होना ही जरूरी है? सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सवाल

    Thu Apr 20 , 2023
    नई दिल्ली: समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. गुरुवार को तीसरे दिन की सुनवाई के दौरान केंद्र और याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने इस मुद्दे पर कई टिप्पणियां की. सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई अभी जारी है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved