
नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में आज फिर जबरदस्त तेजी देखी गई. एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार को सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई. आज सोना के रेट 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को क्रॉस कर गए हैं, वहीं चांदी के दाम 72,500 रुपये को पार गए. अगर देखा जाए तो पिछले दो महीने से भी कम समय में सोना 5,000 रुपये महंगा हो गया है.
मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं. कीमतों में हालिया सुधार के बावजूद सोने की दरें अभी भी पिछले साल के उच्चतम 56,200 रुपये से काफी नीचे हैं.
MCX पर आज सोने का भाव 0.38 फीसदी बढ़कर 49,055 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 0.68 फीसदी की तेजी के बाद 72,631 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved