img-fluid

कानपुर के गोल्डन बाबा हूए लापता, पहनते थे आठ किलों सोना-चांदी

March 16, 2022

कानपुर। कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर निवासी गोल्डन बाबा (golden baba) नाम से मशहूर मनोज सेंगर मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता हो गए। दोपहर तक जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसके आधार पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज मंगलवार भोर में उठे। नहाने के बाद पूजा की और फिर गेरुआ वस्त्र पहनकर निकल गए। कई घंटे तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों का कहना है कि मनोज (Manoj) ने बताया था कि वह हॉस्टल जा रहे हैं लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे।



जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मनोज सेंगर की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। एक टीम सीसीटीवी फुटेज व दूसरी सर्विलांस की मदद से सुराग तलाश रही है। वहीं तीसरी टीम उनके परिचितों आदि से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।

घर पर उतार कर रख गए हैं जेवर
परिजनों के मुताबिक मनोज चार किलो सोना व चार किलो चांदी पहनते थे। मंगलवार सुबह सभी आभूषण घर पर ही उतारकर चले गए थे। जिन हालातों में वह गए हैं, उससे पूरी संभावना है कि जानबूझकर कहीं गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में घर से निकलकर दायीं ओर जाते हुए कैद हुए हैं। जिस रूट पर वह गए हैं, उस तरफ लगे एक-एक कैमरे के फुटेज पुलिस देख रही है।

कृष्ण भक्ति में हैं लीन, खुद को कहते हैं मनोजानंद महाराज
परिजनों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मनोज कृष्ण भक्ति में लीन हैं। वह खुद को मनोजानंद महाराज कहते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि भक्ति में लीन होने की वजह से वह कहीं चले गए। इस बिंद पर भी जांच चल रही है। जाने से पहले उन्होंने रात में परिजनों ने अपना आधार कार्ड भी मांगा था। मोबाइल भी घर पर छोड़ दिया। इस वजह से ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।

Share:

  • सोनिया V/s सोशल मीडिया : संसद में सोनिया का सोशल मीडिया पर बड़ा हमला

    Wed Mar 16 , 2022
    नई दिल्ली। 5 राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने आज लोकसभा में सोशल मीडिया (social media) कंपनियों पर जमकर निशाना साधा, सदन में सोनिया ने कहा कि ‘सोशल मीडिया कंपनी सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ रही है’। इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved