देश राजनीति

सोनिया V/s सोशल मीडिया : संसद में सोनिया का सोशल मीडिया पर बड़ा हमला

नई दिल्ली। 5 राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने आज लोकसभा में सोशल मीडिया (social media) कंपनियों पर जमकर निशाना साधा, सदन में सोनिया ने कहा कि ‘सोशल मीडिया कंपनी सरकार के साथ मिलकर सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ रही है’। इसके साथ ही साथ सोशल मीडिया की वर्तमान भूमिका को भी सोनिया गांधी ने लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों का इस्तेमाल नेताओं और राजनीतिक दलों के नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है। इन प्लेटफॉर्म पर सभी पार्टियों को समान अवसर नहीं मिलता है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता सोशल मीडिया पर सरकार के समर्थन में कैंपेन चलाने और कांग्रेस नेताओं के फॉलोवर खुद से घटाने के आरोप लगा चुके हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तानी छात्रों को वीजा, भारतीयों की वापसी के सवाल पर गोलमोल जवाब दे रहा चीन!

Wed Mar 16 , 2022
नई दिल्ली. साल 2019 में कोरोना महामारी(corona pandemic) फैलने के बाद से ही चीन में पढ़ रहे भारतीय छात्र स्वदेश वापस लौट आए थे और अब तक चीन भारतीय छात्रों (Indian students) को देश में बुलाने पर राजी नहीं हुआ है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि चीन पाकिस्तान के कुछ छात्रों को चीन वापस बुला रहा […]