img-fluid

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, दुल्हन हिमानी संग शेयर किए फोटो

January 20, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) के स्टार जैवलिन थ्रोअर (javelin thrower) और ओलंपिक (Olympics) में गोल्ड (Gold) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. उन्होंने अपनी पत्नी का नाम भी बताया. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है.

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.’


उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.’ आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई.

नीरज चोपड़ा ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की है. समझा जाता है कि इसमें करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बता दें कि अलग-अलग इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके हैं.

ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर दिलाया है
नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे एक साल पहले यानी 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था.

नीरज को पद्मश्री सम्मान भी मिला
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था. उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का रहा है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा को देश में काफी सम्मान भी मिला है. उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा गया है. बता दें कि विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों के लिए ‘विशिष्ट आदेश पर की जाने वाली असाधारण सेवा हेतु’ दिया जाने वाला सम्मान है.

Share:

इजरायल : 471 दिन बाद मां को सामने देख नम हुईं आंखें, घर लौटीं बंधक तीन महिलाएं

Mon Jan 20 , 2025
यरुशलम. इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध विराम (ceasefire) समझौते के पहले चरण में दोनों ओर से बंधक (hostage) रिहा किए जा रहे हैं. रविवार को हमास ने अपनी कैद से इजरायली बंधकों (Israeli hostages) को आजाद किया. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि तीनों रिहा किए गए बंधक अपनी-अपनी मां के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved