img-fluid

सरकार ने 1.22 करोड़ किसानों को दिया क्रेडिट कार्ड: वित्‍त मंत्रालय

August 20, 2020

-1.22 करोड़ क्रेडिट कार्ड के तहत दी गई कुल 1,02,065 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली। कोविड-19 संकट काल में केंद सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए देशभर के किसानों को मदद पहुंचाई है। सरकार ने 17 अगस्त तक किसानों को 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए हैं, जिनकी कुल लिमिट 1,02,065 करोड़ रुपये है। वित्‍त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है। ज्ञात हो कि सरकार ने किसानों को रियायती दरों पर कर्ज देने का ऐलान किया था। वह कर्ज किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मुहैया कराया जा रहा है।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही इस राहत से किसानों का बहुत फायदा होगा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज रियायती दरों पर मुहैया कराने की घोषणा की थी।

उल्‍लेखनीय है कि सरकार के इस रियायती कर्ज से लगभग 2.5 लाख किसानों को फायदा होना है। इन किसानों में मछली पालन करने वाले और डेयरी उद्योग वाले किसान भी शामिल हैं। दरअसल सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा दिया है, जिसके तहत ही ये तमाम कोशिशें हो रही हैं। किसानों को रियायती ब्याज दर पर कर्ज भी इसी अभियान का हिस्सा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सुशांत केस की CBI जांच पर राजू श्रीवास्तव बोले- दोषी अब बचेंगे नहीं

    Thu Aug 20 , 2020
    यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने सीबीआई से अपील की है कि सुशांत के केस को ज्यादा लंबा नहीं खींचा जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले के जल्द से जल्द जांच हो ताकि समय रहते ही सुशांत के परिजनों को न्याय मिल सके. राजू ने कहा कि सुशांत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved