बड़ी खबर व्‍यापार

सरकार ने बफर स्टॉक के लिए किसानों से 2.50 लाख टन ज्यादा प्याज खरीदा

– सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में प्याज की खरीद नेफेड के जरिए की

नई दिल्ली। सरकार (Government) ने बफर स्टॉक (buffer stock) के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में किसानों से 2.50 लाख टन ज्यादा प्याज खरीदा (2.50 lakh tonnes more onion bought) है। सरकार ने बफर स्टॉक के लिए प्याज की ये खरीद नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) के जरिए की है।


उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में बफर के लिए 2.50 लाख टन प्याज की खरीद की है। चालू वित्त वर्ष में प्याज का बफर स्टॉक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बनाए गए 2.0 लाख टन के बफर स्टॉक से 0.50 लाख टन ज्यादा है। दरअसल प्याज की कीमत को स्थिर बनाए रखने के लिए बफर स्टॉक बनाया गया है। इसके तहत रबी फसल से प्याज की खरीद की गई है।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्याज के बफर स्टॉक के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के रबी प्याज उत्पादक राज्यों में किसानों से यह खरीद की है। इसमें मुख्य रूप से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने इस स्टॉक की खरीददारी की गई है। अप्रैल-जून के दौरान कटाई किया गया रबी प्याज भारत के प्याज उत्पादन का 65 फीसदी है।

सरकार प्याज के बफर स्टॉक को खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से कम उपलब्धता वाले महीनों (अगस्त-दिसंबर) के दौरान जारी करेगी। क्योंकि, इस दौरान प्याज की कीमत बढ़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर प्याज की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसका भंडारण सरकार कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर पर

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका देने वाली खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा के भंडार (foreign exchange reserves) में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 8.062 अरब डॉलर घटकर ($ 580.252 billion down) 580.252 अरब डॉलर ($ 8.062 billion) रह गया है। इस […]