img-fluid

सरकार ने व‍िदेश आने-जाने वालों को दी सौगात, दो साल बाद इस दिन से फिर शुरू होंगी इंटरनेशनल उड़ानें

  • March 08, 2022

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने फैसला किया है कि 27 मार्च 2022 से एक बार फिर नियमित तौर पर निर्धारित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं (commercial international passenger services) की शुरूआत की जाएगी, जिसके तहत उड़ानें देश से बाहर भी जा सकेंगी और बाहर की उड़ानें देश में भी आ सकेंगी। कोरोना के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उड़ानों को फिर से बहाल किया जा रहा है।


    नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इंटरनेशनल परिचालन यात्रा (international operational travel) के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के अधीन होगा। बता दें 28 फरवरी तो DGCA ने नियमित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया था। कोरोना संक्रमण की वजह से भारत में लंबे समय से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है। दो साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर से प्रतिबंध हटा लिया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण निलंबित की गई विदेशी उड़ानें अब 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी।

    बता दे की देश में कोरोना की वजह से शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स फ्लाइट्स (Schedule International Passengers Flights) को 23 मार्च, 2020 से ही सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन, फिर जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत स्पेशल पैसेंजर्स फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से इसके लिए बयान जारी किया गया है। मंत्रालय ने कहा, दुनिया भर में वैक्सीनेशन के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए हितधारकों के परामर्श से, भारत सरकार ने 27.03.2022, यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से भारत के लिए अनुसूचित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

    Share:

    International Women's Day : महिला पुलिस कर्मचारियों ने संभाली CM शिवराज की सुरक्षा

    Tue Mar 8 , 2022
    भोपाल। International Women’s Dayमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा का दायित्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) 8 मार्च को महिला पुलिस अधिकारियों (female police officers) व कर्मचारियों ने संभाला। एसीपी कोतवाली सुश्री बिट्टू शर्मा मुख्यमंत्री चौहान के कारकेड की प्रभारी थीं। रक्षित निरीक्षक श्रीमती इरशाद अली ने मुख्यमंत्री श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved