img-fluid

सड़क हादसों को कम करने सरकार करवा रही टायरों की डिजाइन में बदलाव

May 26, 2021

नई दिल्‍ली। टायर स्लिप होने या गरम होकर फटने की वजह से होने वाले सड़क हादसों (Road Accidents) को कम के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) टायरों की डिजाइन (design) में परिवर्तन कराने जा रहा है. इससे लिए टायर (tire) के परफार्मेंस के मानक तय (Performance standards set) कर दिए गए, इसी मानक के अनुसार बाजार में टायर उपलब्‍ध (Tires available in the market) होंगे. नया नियम केवल कारों के टायर के लिए हैं. औसतन प्रतिवर्ष कार व अन्‍य एलएमवी वाहनों से 25000 सड़क हादसे होते हैं. इसमें स्लिप (Slip) होने या टायर फटने वाले हादसे भी शामिल होते हैं. 1 अक्‍तूबर 2021 से टायर(tire) के लिए नए मानक अनिवार्य (New standards mandatory) हो जाएंगे और नए वाहनों में यही टायर कार कंपनियों से फिट होकर आएंगे.



सड़क परिवहन मंत्रालय के रोड सेफ्टी विंग के अधिकारी(Officers of the Road Safety Wing of the Ministry of Road Transport) के अनुसार कई सड़क हादसे वाहनों के स्लिप होने की वजह से होते हैं तो कुछ चलते वाहन में टायरों के फटने से होते हैं. इस तरह के सड़क हादसों को कम करने के लिए मंत्रालय ने टायरों के परफॉर्मेंस मानक तय कर दिए हैं, जिसके बाद टायरों को उन्‍हीं मानकों के अनुसार बनाना अनिवार्य होगा. मौजूदा समय टायर आईएसआई मार्का होते हैं, यानी उसमें प्रयोग होने वाले मैटेरियल और साइज का मानक तय है, लेकिन परफॉर्मेंस का मानक अभी तय नहीं होता है. अब टायर कितने हजार किमी. चलेगा, रोड पर उसकी ग्रिप क्‍या होगी, किस स्‍टैंडर्ड का स्‍टील प्रयोग किया जाएगा आदि सभी कुछ मानकों में शामिल है. नए नियम अक्‍तूबर 2021 से लागू हो जाएंगे. यानी इस डेट के बाद कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले वाहनों पर यही टायर लगकर आएंगे और बाजार में भी इसी मानक के अनुसार टायर बिकेंगे.
इस संबंध में बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडेरशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा का कहना है कि नया नियम केवल कारों के लिए बनाया गया है. मेरा सुझाव है कि बसों और ट्रकों के लिए भी टायरों में इसी तरह का मानक अनिवार्य कर देना चाहिए. टोयोटा कंपनी के मार्केटिंग और सेल्‍स के वाइस प्रेसीडेंट नवीन सोनी बताते हैं कि सेफ्टी के लिए मंत्रालय द्वारा टायरों में जो भी चेजेंस संभावित हैं, देश की ज्‍यादातर टायर कंपनियां उन चेजेंस को करने में सक्षम हैं. सेफ्टी को लेकर मंत्रालय जो भी परिवर्तन कराएगी, उनकी कंपनी स्‍वागत करती है.

Share:

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज हुई रद्द, यह है कारण

    Wed May 26 , 2021
      नई दिल्ली । कोरोना (Corona) के कारण देश और दुनिया के कई सारी क्रिकेट सीरीज (Cricket series) रद हो रही हैं. इस बीच टीम इंडिया की एक और सीरीज रद हो गई है. भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच होने वाली सीरीज अब नहीं होगी. तीन टी20 (T20) मैचों को खेलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved