img-fluid

चयनित शिक्षकों को Appointment देने की तैयारी में Government

August 14, 2021

  • हाईकोर्ट में सरकार को देना है जवाब

भोपाल। पिछले लंबे अरसे से आंदोलन पर आमादा चयनित शिक्षकों को इसी महीने के अंत में नियुक्ति आदेश मिल सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार को इन चयनित शिक्षकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। विभाग इसी का इंतजार कर रहा है।
सुनवाई में जो भी तय होगा, उस लिहाज से विभाग आदेश जारी करेगा। नियुक्ति में ओबीसी कोटे को लेकर आ रही अड़चन के मामले में भी फौरी तौर पर समाधान निकाल लिया गया है। चयनित शिक्षकों ने 5 दिन पहले आयुक्त लोक शिक्षण के दफ्तर में प्रदर्शन किया था। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत में इन शिक्षकों ने अपने इरादे भी जाहिर कर दिए थे। शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 15 अगस्त तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए तो 18 अगस्त को प्रदेशभर के चयनित शिक्षक राजधानी में आकर प्रदर्शन करेंगे। एलाइड सब्जेक्ट वालों को अभी और इंतजार करना होगा। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी जैसे एलाइड सब्जेक्ट से चयनित शिक्षकों को अभी नियुक्ति के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के समय इन्हें होल्ड पर रखा गया था।

Share:

  • अनाथ बच्चों को 23 साल के होने पर मिलेंगे 10 लाख रुपए

    Sat Aug 14 , 2021
    केन्द्र की पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजनाक का मिलेगा लाभ भोपाल। कोरोना (Corona) की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children Scheme) का लाभ मिलेगा। इस येाजना के तहत 23 साल के होने पर बच्चों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved