बड़ी खबर

सीएम हेमंत सोरेन की बीमार मां को एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, इलाज के लिए भेजी गयीं हैदराबाद


रांची । गंभीर रूप से बीमार चल रहीं (Being Seriously Ill) झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की मां (Mother) रूपी सोरेन (Rupi Soren) को बेहतर इलाज (Treatment) के लिए हैदराबाद (Hyderabad) ले जाया गया है। गुरुवार दोपहर उनके लिए रांची (Ranchi) के बरियातू स्थित हिल व्यू हॉस्पिटल से (From Hill View Hospital) बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) तक ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया (Built) ।


यहां से उन्हें चार्टर्ड प्लेन से ले जाया गया। उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार के कई सदस्य भी हैदराबाद गये हैं। रूपी सोरेन को एक हफ्ता पहले रांची स्थित हिलव्यू हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वह पैंक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं।

Share:

Next Post

TSSC ने drone technology और IOT के लिए MP में एक प्रीमियर स्किल लैब बनाई

Thu Apr 28 , 2022
भोपाल! दूरसंचार के लिए भारत के सबसे विश्वसनीय कौशल विकास संस्थान टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों में भावी कौशल को प्रोत्साहित करने और लोगों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने की आज घोषणा की। टीएसएससी (TSSC) की योजना एक प्रमुख अकादमिक इकाई […]