दुबई । कोरोना वायरस के बीच सऊदी अरब में शुरू हुई हज यात्रा में यहां कुछ अलग ही नजारा देखा जा रहा है । लोगों ने चेहरों पर मास्क लगाए हुए हैं और वे आइसोलेशन के बाद छोटे समूहों में आ रहे हैं। इस बार जिन लोगों को इस साल हज करने की मंजूरी मिली है उनकी बीते सप्ताह मक्का पहुंचने पर कोरोना जांच की गई । वहीं सभी श्रद्धालुओं को हजयात्रा से पूर्व और इसके बाद अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहने के आदेश दिए गए हैं।
देश के धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सालेह ने कहा कि यहां आने वाले लोग अपने घरों में क्वारंटीन रह चुके हैं जबकि इसके बाद उन्हें मक्का के होटलों में चार दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। जो लोग इस साल हज में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें 30 फीसदी सऊदी अरब के नागरिक हैं और अन्य लोग सऊदी में रह रहे दूसरे देशों के नागरिक हैं।
बतादें कि यहां बहुत कम लोगों को हज की इजाजत दी गई है। विदेश के उन्हीं लोगों को हज की अनुमति मिली है जो पहले से यहां रह रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved