
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले (Gurugram district of Haryana) के सेक्टर-111 में रविवार को एक बड़ा हादसा देखने को मिला। बारिश के बाद बरसाती तालाब (rain pond) में नहाने गए आधा दर्जन बच्चों के डूबने की आशंका (Half a dozen children feared drowning) है। इनमें से एक बच्चे के शव को तालाब से निकाल लिया गया है, जबकि बाकी बच्चों की तलाश (looking for kids) की जा रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमें रेस्क्यू की तलाश में जुटी हैं। सभी बच्चे पास की कॉलोनी शंकर विहार के रहने वाले बताए जा रहे है। तालाब में नहाने गए बच्चों के कपड़े बाहर पड़े मिले हैं। डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन ने बताया कि लगातार बारिश से गांव का एक तालाब पानी से भर गया है। हमें यहां 6 बच्चों के कपड़े मिले हैं। एक का शव बरामद कर अस्पताल भेज दिया गया है। रेक्स्यू टीमें अब भी पानी में अन्य बच्चों की तलाश में जुटी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved