
कोरोना का अब मासूम बच्चों पर भी प्रहार
इन्दौर। कोविड का कहर अब मासूम बच्चों को भी शिकार बना रहा है… इन्दौर में मात्र 1 साल 4 माह का एक बच्चा 70 प्रतिशत कोरोना ( Corona) संक्रमित (Infected) होकर जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है…
शहर के महालक्ष्मी नगर ( Mahalaxmi Nagar) में रहने वाले दीक्षित परिवार पर पहले कोविड ने प्रहार किया… परिवार के अन्य लोग जहां उपचार के लिए दाखिल हुए वहीं संक्रमण ने हाल ही में जन्मे मात्र 1 साल 4 महीने के बच्चे माही दीक्षित को भी चपेट में ले लिया… माही की बीमारी डॉक्टर समझ पाते तब तक उसके फेफड़े 70 से 80 प्रतिशत तक संक्रमित हो गए… तीन दिन पहले ही अस्पताल (Hospital) में दाख़िल हुए बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे इन्दौर के अरबिंदो अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां डॉक्टर जी जान से उसकी जान बचाने में जुटे हुए हैं…
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved