• img-fluid

    संतानों को सौंपिए अपनी नौकरी, टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दिया यह ऑफर

  • May 20, 2022


    जमशेदपुर । टाटा स्टील (Tata Steel) ने कर्मचारियों (Employees) को दिया यह ऑफर (Gave This Offer) संतानों को (To the Children) सौंपिए (Hand over) अपनी नौकरी (Your Job) । टाटा स्टील ने एक निश्चित अवधि तक (For A Certain Period) कंपनी में सेवा दे चुके (Have Served in the Company) कर्मियों के लिए (For Employees) अर्ली सेपरेशन और जॉब फॉर जॉब स्कीम (Early Separation and Job for Job Scheme) की घोषणा की है (Has Announced) । इन दोनों स्कीम के लिए कंपनी के कर्मचारी आगामी 1 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों स्कीम को मिलाकर कंपनी ने इसका नाम, ‘सुनहरे भविष्य की योजना’ दिया है। इसके लिए टाटा स्टील की वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रैयी सान्याल के आदेश से सकरुलर भी जारी कर दिया गया है।


    जॉब फॉर जॉब स्कीम के तहत कर्मचारी अपने पुत्र, पुत्री, दामाद या किसी अन्य को आश्रित नामित कर अपनी नौकरी हस्तांतरित कर सकेंगे। इस स्कीम में वैसे कर्मचारी आयेंगे, जिनकी सेवानिवृत्ति की उम्र कम से कम साढ़े पांच साल बाकी है। आश्रितों को इसके लिए एक परीक्षा पास करनी होगी। परीक्षा में तीन बार शामिल होने का मौका दिया जायेगा। इसके बाद प्रशिक्षु के तौर पर उनकी सेवा शुरू होगी। इस दौरान उन्हें स्पाइडेंड दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उनकी सेवा स्थायी की जायेगी। परीक्षा में असफल आश्रित को नौकरी से वंचित होना पड़ सकता है। नौकरी ट्रांसफर करने वाले कर्मचारी को प्रतिमाह 13 हजार रुपये दिये जायेंगे।

    ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) के लिए वैसे कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु या तो 40 साल से ज्यादा है या जो कंपनी में दस साल काम कर चुके हैं। इस योजना के तहत कर्मचारी को रिटायरमेंट तक मौजूदा बेसिक सैलरी और डीए का लाभ मिलेगा।बेसिक और डीए में रिटायरमेंट तक हर साल एक हजार रूपए की बढ़ोतरी होती जाएगी। स्कीम लेने वाले कर्मचारी को आवास की सुविधा नहीं मिलेगी। अगर कर्मचारी कंपनी के आवास में रहना चाहते हैं तो उन्हें रेंट देना होगा और वे 58 उम्र तक रह सकते हैं। इन स्कीमों के लिए कर्मियों के चयन का अधिकार प्रबंधन के पास होगा।

    Share:

    एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार जेट एयरवेज के विमान, DGCA ने दिया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट

    Fri May 20 , 2022
    नई दिल्ली। जेट एयरवेज (airways) के विमान एक बार फिर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज को फिर से संचालन शुरू (start operation) करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) दे दिया है। ऐसे में जल्द ही एयरलाइन कमर्शियल उड़ानों (commercial flights) का संचालन एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved