व्‍यापार

एक बार फिर से उड़ान भरने को तैयार जेट एयरवेज के विमान, DGCA ने दिया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट

नई दिल्ली। जेट एयरवेज (airways) के विमान एक बार फिर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज को फिर से संचालन शुरू (start operation) करने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) दे दिया है। ऐसे में जल्द ही एयरलाइन कमर्शियल उड़ानों (commercial flights) का संचालन एक बार फिर से शुरू करेगी। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले गृह मंत्रालय (home Ministry) ने एयरलाइन को सुरक्षा क्लीयरेंस (security clearance) दे दिया था। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी जल्द ही अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है।



तीन साल बाद भरेंगे उड़ान
बीती पांच मई को जेट एयरवेज ने हैदराबाद से दिल्ली (Hyderabad to Delhi) के लिए परीक्षण उड़ान भरी थी। यहां बता दें कि ये उड़ान पूरे तीन साल बाद भरी गई थी, क्योंकि 2019 में कंपनी दिवालिया होने के चलते सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। आधिकारिक दस्तावेज (official document) के मुताबिक, वर्तमान में जेट एयरवेज का प्रमोटर जालान-कोलरॉक संघ है। पहले इसके मालिक नरेश गोयल थे। जेट एयरवेज के विमान ने 17 अप्रैल 2019 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी।

जालान-कालरॉक के नेतृत्व में तैयारी
बता दें कि मुरारी लाल जालान और कालरॉक कंसोर्टियम ने जून 2021 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की निगरानी में हुई दिवाला और समाधान प्रक्रिया में जेट एयरवेज की बोली जीती थी।

Share:

Next Post

मनीलांड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड पांच दिन बढ़ी

Fri May 20 , 2022
रांची । मनीलांड्रिंग मामले में (In Money Laundering Case) गिरफ्तार (Arrested) झारखंड (Jharkhand) की निलंबित आईएएस अफसर (Suspended IAS Officer) पूजा सिंघल की रिमांड (Pooja Singhal’s Remand) पांच दिनों के लिए (By Five Days) बढ़ा दी गयी (Extended) । पीएमएलए की विशेष अदालत ने ईडी की दरख्वास्त पर लगातार तीसरी बार सिंघल को रिमांड पर […]