जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

हनुमान भक्त मुस्लिम: इस शख्स की सच्ची भक्ति देख लोग हुए मुरीद

प्रयागराज: हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को भगवान हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022 Date) 16 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी. इस खास अवसर पर हम आपको आस्था की नगरी प्रयागराज का एक बेहद ही खास किस्सा बताने जा रहे हैं. यहां, एक मुस्लिम दर्जी बजरंगबली के लिए साफा सिल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं इस मुस्लिम दर्जी के बारे में.

11 सालों से सिल रहे रामलीला के पात्रों की पोशाक
प्रयागराज में खुल्दाबाद के रहने वाले मोहम्मद सरताज खान पेशे से दर्जी हैं. सरताज एक दशक से भी अधिक समय से रामलीला के पात्रों की पोशाक सिल रहे हैं. अब वह भगवान हनुमान के लिए ‘साफा’ (पगड़ी) सिलने में व्यस्त हैं. इस साफा को वे जरी की कारिगरी से सजा रहे हैं.

भगवान हनुमान के लिए तैयार कर रहे साफा
‘टीओआई’ की रिपोर्ट के मुताबिक सरताज खान के हाथों से सिला हुआ यह 70 इंच का साफा 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ा हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को पहनाया जाएगा. बता दें कि सरताज 11 सालों से रामलीला में सक्रिय रूप से भाग लेकर और अपने विशेष रूप से सिले कपड़ों के साथ पात्रों को सजाकर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देते आ रहे हैं. हनुमान जयंती पर उन्होंने यह विशेष साफा सिलकर अपने मिशन को एक कदम और आगे बढ़ाया है.


‘धर्म कभी बाधा नहीं होता’
इस बारे में खुद सरताज खान ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि मुझे भगवान हनुमान के लिए ‘साफा’ (पगड़ी) सिलने का अवसर मिला. विशेष रूप से जरी के काम वाली पगड़ी 70 इंच चौड़ी होगी. इस पगड़ी को बेहद खास जापान सिल्क के कपड़े से तैयार किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान के लिए ‘साफा’ सिलने का विशेषाधिकार मुझे बहुत खुशी देता है. धर्म कभी बाधा नहीं होता और मैं इस प्रथा को जारी रखूंगा.’

पहली बार पगड़ी पहनेंगे हनुमान जी
बता दें कि भगवान श्री हनुमान को साफा अर्पित करना, शहर के व्यवसायी राजेश चौरसिया के दिमाग की उपज थी. उन्होंने इस हनुमान जयंती को विशेष बनाने के लिए मुकुट के बजाय पगड़ी दान करने की योजना बनाई. यह पहली बार होगा जब भगवान को उनकी जयंती पर पगड़ी भेंट की जाएगी.

Share:

Next Post

प्लास्टिक बना जान का दुश्मन, जानिए रिसर्च में क्या हुआ बड़ा खुलासा

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली: प्लास्टिक (Plastic) हमारी जिन्दगी का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है. चाहे हमें पानी पीना हो, बाजार से कुछ सामान लाना हो, हमारा घर हो या दफ्तर. प्लास्टिक हर जगह मौजूद है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि यही प्लास्टिक हमारे शरीर (Human Body) में भी जगह बना रही है. ब्रिटेन (Britain) की […]