img-fluid

टीम इंडिया के ट्रॉफी नहीं लेने के फैसले से खुश पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के पिता, कहा- सही किया

September 30, 2025

नई दिल्‍ली । पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Lieutenant Vinay Narwal) के पिता (Father) ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट (Asia Cup cricket tournament) की ट्रॉफी ना लेने के भारतीय टीम (Indian team) के फैसले की सराहना की है। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि भारतीय टीम ने ऐसा करके सही संदेश दिया कि खेल अलग चीज है, लेकिन हम आपसे संपर्क में नहीं रहेंगे। भारतीय टीम ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस सख्त कदम के लिए मैं भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देना चाहूंगा।


भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सभी मैचों की पूरी फीस ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को समर्पित कर दी है। यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं हमेशा पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ रहेंगी। एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान से मुकाबले में उतरना चाहिए या नहीं। इसे लेकर लंबी बहस छिड़ी थी, लेकिन अंत में टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई ने फैसला लिया कि मुकाबले में उतरा जाए। इसे लेकर दलील थी कि यदि हम बहुपक्षीय टूर्नामेंट में नहीं उतरे तो पाकिस्तान को बिना मैच खेले ही वॉकओवर मिल जाएगा।

माना जा रहा है कि इसे देखते हुए ही भारतीय टीम ने खेलने का फैसला लिया। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने तय किया कि पाक टीम से हाथ ना मिलाया जाए। इसके अलावा ट्रॉफी भी पाकिस्तान के होम मिनिस्टर से नहीं ली। यह वही मोहसिन नकवी हैं, जो भारत के खिलाफ अकसर जहर उगलते रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर भारत में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने तो यहां तक कहा था कि यदि सूर्य कुमार यादव की औकात है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलों की अपनी मैच फीस क्यों नहीं पहलगाम पीड़ितों के नाम कर देते। वहीं अब सूर्य कुमार यादव ने पूरे एशिया कप की मैच फीस को डोनेट करने का ऐलान कर दिया है।

Share:

  • ऐश्वर्या राय ने रोती हुई फैन को लगाया गले…यूजर्स बोले-बेस्ट एक्ट्रेस

    Tue Sep 30 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी खूबसूरती के अलावा दयालु भाव के लिए हमेशा अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने कई बार अपने फैंस के लिए अपनापन और प्यार दिखाया। एक्ट्रेस के इसी व्यवहार ने लोगों का दिल जीता है। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved