img-fluid

नर्स के मातृत्व अवकाश को हरियाणा हाईकोर्ट ने किया खारिज, जानें क्‍या है वजह

March 19, 2021

चंडीगढ़। पीजीआई की एक नर्स के मातृत्व अवकाश के आवेदन को रद्द करने के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि पहले दो बच्चे उसके जैविक बच्चे नहीं हैं तो भी उसका खुद का पैदा हुआ बच्चा तीसरा बच्चा माना जाएगा। ऐसे में वह मातृत्व अवकाश की हकदार नहीं है।


याचिका दाखिल करते हुए दीपिका सिंह ने बताया कि उसका विवाह 18 फरवरी, 2014 को अमर सिंह से हुआ था। अमर सिंह की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और उसके दो जीवित बच्चे थे। याची को पहला जैविक बच्चा 6 जून, 2019 को हुआ था। उसने 4 जून से 30 नवंबर 2019 तक के मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन किया था। आवेदन यह कहते हुए खारिज किया गया था कि उसके पहले से दो जीवित बच्चे हैं और दो से कम जीवित बच्चों की स्थिति में ही यह अवकाश दिया जाता है।

इसके खिलाफ याची ने कैट में याचिका दाखिल की थी। कैट ने पीजीआई के आदेश को सही मानते हुए याचिका खारिज कर दी। इसके खिलाफ याची हाईकोर्ट पहुंची। हाईकोर्ट ने कहा कि याची अपने पति के पहली पत्नी से हुए दो बच्चों की भी मां है। याची ने उनका ध्यान रखने के लिए चाइल्ड केयर लीव भी ली है। ऐसे में यह उसका पहला बच्चा है कहकर वह मातृत्व अवकाश का दावा नहीं कर सकती। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

Share:

  • BJP को यहां से विदा कर दो, हम Modi का चेहरा नहीं देखना चाहते : ममता

    Fri Mar 19 , 2021
    मिदनापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarji) ने शुक्रवार को पूर्वी मिदनापुर में एक रैली (Relly) को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और यहां तक कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। ममता ने लोगों से अपील की कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved