
डेस्क: ईरान (Iran) में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन (Protests) चला. इसी के बाद बताया जा रहा है कि अब देश में हालात शांत बने हुए हैं. इन विरोध प्रदर्शन में अब तक हजारों लोगों की मौत हुई है. अमेरिकी मानवाधिकार संगठन HRANA के मुताबिक, अब तक 2,677 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी के मुताबिक 12 हजार लोगों की मौत हुई है. इस बीच अब नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इन प्रदर्शनों को कुचलने के लिए खामेनेई नेतृत्व वाले ईरान के धार्मिक शासन ने किस ताकत का इस्तेमाल किया.
नई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि खामेनेई शासन ने इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए विदेशी शिया मिलिशियाओं का सहारा लिया. इनमें इराकी हिज्बुल्लाह भी शामिल था. रिपोर्टों के मुताबिक, जब ईरान की कई सुरक्षा इकाइयों ने अपने ही नागरिकों पर गोली चलाने से हिचक दिखाई, तो खामेनेई ने दमन की जिम्मेदारी एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस से जुड़ी अरबी भाषा बोलने वाली मिलिशियाओं को सौंप दी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान ने इराक के लड़ाकों का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल के हफ्तों में लगभग 5 हजार इराकी लड़ाके धार्मिक तीर्थयात्रियों के भेष में ईरान में दाखिल हुए. खामेनेई शासन की ओर से विदेशी शिया मिलिशियाओं की तैनाती की खबरें पिछले हफ्ते ईरान की सड़कों पर मौतों में तेज बढ़ोतरी के साथ सामने आईं.
16 जनवरी की अपनी रिपोर्ट में ने एक यूरोपीय सैन्य स्रोत और एक इराकी सुरक्षा सूत्र के हवाले से पुष्टि की कि पिछले कुछ हफ्तों में इराकी मिलिशिया के लड़ाके ईरान में दाखिल हुए ताकि तेहरान को खामेनेई विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में मदद मिल सके. इराकी सुरक्षा सूत्र के अनुसार, करीब 5,000 लड़ाके दो दक्षिणी सीमा चौकियों—मायसान प्रांत के शैब और वासित प्रांत के जुर्बातिया—के जरिए ईरान में घुसे.
सूत्रों के अनुसार, ये लड़ाके ईरान समर्थित संगठनों जैसे काताइब हिज्बुल्लाह, हरकत हिज्बुल्लाह अल-नुजबा, काताइब सैय्यद अल-शुहादा और बद्र संगठन से जुड़े हैं, जो सभी इराक की पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) के तहत काम करते हैं. कुर्द मानवाधिकार संगठन हेंगॉ के मुताबिक, कुछ ईरानी सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ईरानी विपक्षी नेता मेहदी रजा ने कहा कि इराकी मिलिशियाओं को सरकारी और सैन्य मुख्यालयों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved