व्‍यापार

एचडीएफसी बैंक के नए सीईओ होंगे शशिधर जगदीशण

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशिधर जगदीशन होंगें। शशिधर जगदीशन 26 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे सीईओ आदित्य पुरी की जगह कार्यभार ग्रहण करेंगे।

आदित्य पुरी किसी प्राइवेट बैंक के चीफ के लिए रेग्यूलेटर द्वारा निर्धारित अधिकतम 70 साल की आयु की सीमा अक्टूबर में पूरी होने पर एचडीएफसी बैंक से सेवानिवृत्त हो रहे हैंं।

भारतीय रिजर्व बैंक के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को नए सीईओ के लिए अपनी अनुमति दे दी है। जिसके बाद बैंक ने जगदीशण को अपना नया सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया है। इस खबर के बाद ये एचडीएफसी बैंक के शेयर आज कारोबार के दौरान शुरुआती दौर में ही 4 प्रतिशत से ज्यादा उछले हैं।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2020 में एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने सीईओ के लिए तीन नामों का चुनाव किया था। इन नामों को आरबीआई के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना का असर, परिवहन विभाग की घटी आमदनी, इस बार 2600 करोड़ का टारगेट

Tue Aug 4 , 2020
भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से परिवहन विभाग की आमदनी घट गई है। इस वजह से विभाग ने टारगेट में 1 हजार करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। पिछले साल विभाग ने 3600 करोड़ों का टारगेट दिया था और 32 करोड़ से ज्यादा का राजस्व हासिल कर लिया था, लेकिन इस बार 2600 करोड़ का […]