• img-fluid

    कोरोना का असर, परिवहन विभाग की घटी आमदनी, इस बार 2600 करोड़ का टारगेट

  • August 04, 2020

    भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से परिवहन विभाग की आमदनी घट गई है। इस वजह से विभाग ने टारगेट में 1 हजार करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। पिछले साल विभाग ने 3600 करोड़ों का टारगेट दिया था और 32 करोड़ से ज्यादा का राजस्व हासिल कर लिया था, लेकिन इस बार 2600 करोड़ का ही टारगेट दिया है। नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है। नए वित्त वर्ष का नया टारगेट निर्धारित होता है, लेकिन इस बार कोरोन वायरस की वजह से टोटल लॉकडाउन रहा। गाडिय़ों के शोरूम बंद रहे। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस सहित अन्य काम भी ठप रहे। बसें भी बंद रहीं। नए वाहन भी ज्यादा नहीं बिके। 1 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच 105 दिन में 2.57 लाख वाहन ही बिके। पिछले साल 1 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच 4.61 लाख वाहन बिके थे। पिछले साल की तुलना में इस बार आधे वाहन बिके हैं। विभाग को वाहनों से मिलने वाले टैक्स से ज्यादा आय होती है। लेकिन कोरोना की वजह से ज्यादा बिक्री नहीं हुई। इस कारण विभाग ने टारगेट को कम किया है। 2600 करोड़ का टारगेट निर्धारित किया है।

    Share:

    बसपा को उम्मीद उपचुनाव से प्रदेश में बन सकती है तीसरी शक्ति

    Tue Aug 4 , 2020
    सभी 27 सीटों से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटी है पार्टी भोपाल। मप्र में बसपा एक बार फिर से अपना पैर मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी को उम्मीद है कि उपचुनाव में वह तीसरी शक्ति के रूप में सामने आएगी। दरअसल मप्र की सीमाएं भी राजस्थान की तरह उप्र से लगी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved