img-fluid

कोरोना के खिलाफ जंग में ताबूत की आखिरी कील है टीकाकरण : डॉ. हर्षवर्धन

January 21, 2021

नई दिल्ली । कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक साबित होने वाली वैक्सीन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार प्रचार सामग्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जारी की।


इस मौके पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान ताबूत की आखिरी कील की तरह साबित होगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए टीके के खिलाफ गलत जानकारियां फैला रहे हैं। इससे लोगों में वैक्सीन के लिए हिचकिचाहट पैदा हो रही है, जो देश के लिए सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री से साफ़ संदेश दिया गया है कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। साइड इफेक्ट्स के बारे में काफी प्रचारित किया जा रहा है वो काफी सामन्य है, यह किसी भी टीका लेने से हो सकता है। इसलिए लोग इस टीके पर भरोसा करें और घबराएं नहीं। जो लोग घबराकर टीके नहीं ले रहे हैं उन लोगों को ही बाद में भुगतना पड़ेगा। सभी को टीका लेना चाहिए।

Share:

  • बंगाल में 23 जनवरी को PM Modi पहुंचकर मनाएंगे सुभाष चंद्र बोस की जयंती

    Thu Jan 21 , 2021
    कोलकाता। PM Narendra Modi 23 जनवरी (शनिवार) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती वर्ष के मौके पर कोलकाता के दौरे पर जा रहे है . प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में ‘पराक्रम दिवस’ समारोह के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे.राष्ट्र के प्रति नेताजी की अदम्य भावना और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने और याद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved