
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Health Minister Rajendra Shukla) तत्काल इस्तीफा दें (Should Resign immediately) ।
मध्यप्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में अत्यंत असंवेदनशील रही और समय पर उचित कार्रवाई नहीं की।
जितू पटवारी ने कहा, “तमिलनाडु ने मान लिया कि कफ सिरप से बच्चों की जान गई, लेकिन हमारी सरकार क्लीन चिट देती रही। यह बच्चों की मौत पर नजरअंदाज करने के समान है।” उन्होंने इसे सीधे तौर पर सरकारी हत्या बताया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से तत्काल इस्तीफे की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत हटाया जाए।
पटवारी ने कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि बच्चों की जान का है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके रवैये से न केवल पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, बल्कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved