img-fluid

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला तत्काल इस्तीफा दें – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

October 05, 2025


भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Health Minister Rajendra Shukla) तत्काल इस्तीफा दें (Should Resign immediately) ।


मध्यप्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले में अत्यंत असंवेदनशील रही और समय पर उचित कार्रवाई नहीं की।

जितू पटवारी ने कहा, “तमिलनाडु ने मान लिया कि कफ सिरप से बच्चों की जान गई, लेकिन हमारी सरकार क्लीन चिट देती रही। यह बच्चों की मौत पर नजरअंदाज करने के समान है।” उन्होंने इसे सीधे तौर पर सरकारी हत्या बताया। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से तत्काल इस्तीफे की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाहिए कि स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत हटाया जाए।

पटवारी ने कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि बच्चों की जान का है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके रवैये से न केवल पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला, बल्कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई।

Share:

  • सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा

    Sun Oct 5 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में (Sonam Wangchuk’s arrest case) कल सुनवाई करेगा (To hear Tomorrow) । सुप्रीम कोर्ट सोमवार को लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता और नेता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेगा । इस याचिका की सुनवाई जस्टिस अरविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved