
– कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने बढ़ाई मियाद
इंदौर। मप्र के न्यायालयों में फिलहाल 18 सितंबर तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सीमित सुनवाई होगी। कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने वर्तमान व्यवस्था की मियाद बढ़ा दी है।
सूत्रों के अनुसार पूरे प्रदेश में वकील काफी समय से अदालतों में नियमित सुनवाई करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन गत दिनों जबलपुर में कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हाईकोर्ट ने अभी वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई की व्यवस्था बरकरार रखी है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आरके वाणी द्वारा जारी ताजा आदेश में हाईकोर्ट, जिला कोर्ट व मातहत अदालतों में 18 सितंबर तक सीमित सुनवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान आवश्यक प्रकरणों की ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved