img-fluid

SC में सुनवाई के दौरान महिला ने कहा ‘गाइज’, जस्टिस विक्रम नाथ ने कही ऐसी बात, हो रही तारीफ

January 08, 2026

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में बुधवार को आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के गंभीर मुद्दे पर चल रही सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प मामला देखने को मिला। जस्टिस विक्रम नाथ (Justice Vikram Nath) की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ के सामने पशु प्रेमी, पीड़ित और विशेषज्ञ अपनी राय रख रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने अनजाने में कोर्ट के कड़े प्रोटोकॉल को तोड़ दिया, जिस पर जजों ने बहुत ही उदार प्रतिक्रिया दी। सुनवाई के दौरान एक महिला ने जजों के हस्तक्षेप और इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए पीठ का शुक्रिया अदा किया। अपनी बात कहते हुए उन्होंने बेंच को “You Guys” (आप लोग) कहकर संबोधित कर दिया।


  • अदालत की गरिमा और तय प्रोटोकॉल के अनुसार, जजों को ‘मिलॉर्ड’, ‘योर लॉर्डशिप’ या ‘योर ऑनर’ कहकर संबोधित किया जाता है। महिला के मुंह से “You Guys” सुनते ही वहां मौजूद वकील हैरान रह गए।

    वकीलों ने टोका, जज ने संभाला
    महिला के इस संबोधन पर कुछ वकीलों ने तुरंत फुसफुसाते हुए उन्हें टोका और बताया कि कोर्ट रूम में बोलने का एक खास प्रोटोकॉल होता है और जजों को इस तरह संबोधित नहीं किया जाता। अपनी गलती का एहसास होते ही महिला ने तुरंत माफी मांगी और कहा कि उन्हें इस नियम की जानकारी नहीं थी। हालांकि, जस्टिस विक्रम नाथ ने इस स्थिति को बहुत ही सहजता से संभाला। उन्होंने महिला को सांत्वना देते हुए कहा कि “कोई बात नहीं, यह ठीक है” और बिना किसी औपचारिकता में उलझे कार्यवाही को आगे बढ़ाया।

    चर्चा में रहा जस्टिस का व्यवहार
    सुप्रीम कोर्ट में अक्सर प्रोटोकॉल को लेकर बहुत सख्ती देखी जाती है, लेकिन जस्टिस विक्रम नाथ के इस व्यवहार की सराहना हो रही है। उन्होंने साबित किया कि न्याय की प्रक्रिया में शब्दों की तकनीकी बारीकियों से ज्यादा महत्वपूर्ण आम आदमी की बात सुनना है।

    Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, भारत-फ्रांस के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका बाहर

    Thu Jan 8 , 2026
    वॉशिंगटन. अमेरिका (US) ने वैश्विक कूटनीति (Global diplomacy) के मोर्चे पर एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक आधिकारिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए अमेरिका को 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों (66 international organizations), संधियों और मंचों से बाहर निकालने का आदेश दिया है। इनमें भारत (India) और फ्रांस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved