img-fluid

आज और कल शहर में तेज बारिश के आसार

August 21, 2022

  • मौसम विभाग ने आज रेड तो कल के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इंदौर। शहर में आज एक बार फिर मानसून की भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण इंदौर सहित पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज और कल भी तेज बारिश के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने आज रेड और कल ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि सुबह से शहर में हल्की बारिश ही हुई है।

दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ दिन पहले ही 21 और 22 अगस्त को इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तेज बारिश का अनुमान जताया था। आज के लिए विभाग ने रेड और कल भी तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उम्मीद है कि दोपहर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। कल भी दिन में हल्की बारिश हुई। इस दौरान विमानतल और कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर आधा इंच से ज्यादा और रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर करीब एक इंच बारिश रिकार्ड की गई।


20 सालों में शहर की बारिश का औसत 1 इंच घटा
मौसम विभाग ने कल ही इंदौर जिले में मानसून के चार माह जून से सितंबर के दौरान बारिश का नया औसत जारी किया है। अब तक जहां इंदौर में बारिश का औसत वर्ष 1951 से 2000 के बीच हुई बारिश के आधार पर तैयार किया गया था। वहीं अब इसे 2000 के बाद के 20 सालों को जोड़ते हुए बनाया गया है। इसमें 1971 से 2020 तक के बारिश के आंकड़ों को शामिल किया गया है। पहले जहां इंदौर की औसत वर्षा 952.2 मिलीमीटर (37.48 इंच) थी, वहीं ताजा 20 सालों के आंकड़े जोडऩे के बाद यह घटकर 929.4 मिलीमीटर (36.59 इंच) हो गई है। यानी 20 सालों में इंदौर में बारिश का औसत करीब 1 इंच कम हुआ है।

Share:

  • 4 हफ्ते की तेजी के बाद अचानक गिरा सोने का भाव, हुआ इतना सस्ता

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली: लगातार चार हफ्तों की तेजी के बाद सोने की कीमतों (Gold Price) में इस सप्ताह गिरावट आई है. इस हफ्ते सोने की कीमतें 52 हजार के आंकड़े से नीचे आ गई हैं. साथ ही ग्लोबल मार्केट (Global Market) में भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. इस सप्ताह के आखिरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved