img-fluid

यहां आधी से भी कम कीमत में मिल जाएगी आपकी पसंद के टू-व्हील्र्स, यहां देखे पूरी डिटेल्स

August 15, 2021

 

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी के बाद एक बार फिर ऑटो सेक्टर (auto sector) में तेजी देखने को मिल रही है. ज्यादातर लोग सेफ जर्नी के लिए पब्लिक ट्रांस्पोर्ट (public transport) से परहेज कर रहे है. जिसके चलते बीते महीने टू-व्हीलर (two-wheeler) और फोर व्हीलर (four wheeler) की बिक्री में 45 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस सब के बावजूद देश में अभी बहुत से ऐसे लोग हैं जो सीमित बजट के चलते अपने पसंद के व्हीकल्स नहीं खरीद पा रहे. इसलिए हम ऐसे ही लोगों के लिए खास जानकारी लेकर आए है जहां आपको अपनी पसंद के टू-व्हीर्ल्स आधी से भी कम कीमत पर आसानी से मिल जाएंगे. आइए जानते है इन टू-व्हीर्ल्स के बारे में….

Royal Enfield Classic 500 cc – रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस वैसे तो 2 लाख रुपये से ज्यादा है. लेकिन आप इस बाइक को केवल 1,10,000 रुपये में खरीद सकते है. इसके लिए आपको droom वेबसाइट पर जाना होगा. जहां इस बाइक से जुड़ी सभी डिटेल्स मौजूद है. आपको बता दें ये बाइक 2015 का मॉडल है और ये केवल 17550 Km ही चली है.


Honda CBR 250R – Droom वेबसाइट पर ही दूसरी बाइक होंडा सीबीआर 250 आर लिस्टेड है इस बाइक की कीमत 80,000 हजार रुपये है और ये बाइक केवल 39000 Km ही चली है. वहीं इस बाइक पर आपको EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

Bajaj Avenger 220cc – इसके साथ ही इस वेबसाइट पर आपको बजाज की एवेंजर बाइक भी मिल जाएगी. जिसकी कीमत 80,000 हजार रुपये है. ये बाइक 2018 का मॉडल है और ये बाइक केवल 20000 Km चली है. वहीं इस बाइक पर आपको EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.

Share:

  • हैती में 7.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 227 की मौत, सैकड़ों घायल और लापता

    Sun Aug 15 , 2021
    वाशिंगटन । हैती में आए शक्तिशाली भूकंप (strong earthquake) में अब तक 227 लोगों की मौत हो गई है। देश के नागरिक सुरक्षा सेवा ने ये जानकारी दी है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, भूकंप के कारण सैकड़ों लोग घायल और लापता हुए हैं। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved