टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

50 इंच से बड़े टीवी मिल रहे हैं आधी कीमत में, कहीं हाथ से न निकल जाए शानदार ऑफर

मुंबई।  हर किसी की चाहत होती है घर के लिए एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी मॉडल (TV Model) खरीदने की लेकिन ज्यादा कीमत हमारे घर के बजट को प्रभावित कर देती है। बजट को लेकर हम अपनी मनपसंद टीवी को खरीदने के लिए या तो इंतजार करते हैं या फिर अपना प्लान तक बदल देते हैं, लेकिन हम आज आपके लिए एक ऐसा स्मार्ट टीवी मॉडल निकालकर लाए हैं जो आपको Amazon पर पूरे 56 फीसदी के भारी डिस्काउंट (Discount) के साथ मिल जाएगा, यानी आधी से भी कम कीमत में इस टीवी को घर ला सकते हैं। इस टीवी में आपको क्या-क्या खूबियां मिलेंगी, इसकी कीमत कितनी है और कैसे आप प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा इस टीवी पर एक्स्ट्रा छूट प्राप्त कर सकते हैं, हम इस लेख में आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देंगे।

 जानिए इन शानदार टीवी में क्या हैं फीचर्स

इस टीवी मॉडल में आपको 4K अल्ट्रा-एचडी 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन की क्वालिटी के साथ 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। साउंड की बात करें तो ग्राहकों को इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो स्पीकर्स के सपोर्ट के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो आपको हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल, एचडीआर, ब्लूटूथ, टी-कास्ट और एंड्रॉयड टीवी 9.0 ओएस का साथ मिलेगा। सपोर्टेड ऐप्स की बात करें तो टीवी Netflix के अलावा Amazon Prime Video और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं।



कैसे कम कीमत में ला सकते हैं घर

Amazon पर इस 50 इंच वाले टीवी मॉडल को 56 प्रतिशत की छूट के बाद 39,990 रुपये में बेचा जा रहा है, वैसे तो इस टीवी की असल कीमत 89,990 रुपये है।



Amazon दे रहा है इन टीवी पर शानदार ऑफर
50 इंच वाले इस टीवी मॉडल पर अभी आप 1500 रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करना होगा। पुराना टीवी देने पर आप 3000 रुपये तक की एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं, इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए चुनिंदा कार्ड्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है।

Share:

Next Post

नवाज शरीफ की दोष सिद्धि रद्द होने की संभावना, शहबाज सरकार में विचार जारी, नए सिरे से कोर्ट जा सकेंगे पूर्व पीएम

Tue May 3 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार भ्रष्टाचार मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की दोष सिद्धि को रद्द करने या निलंबित करने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए ताकि मौजूदा पीएम के भाई नवाज को अदालत में नए सिरे से याचिका दाखिल करने का मौका मिल सके। तीन बार देश के पीएम रह […]